लिलीः उक्त चीनी लेखक का कहना है कि पश्चिम के बच्चे चीनी बच्चों से ज्यादा खुश नहीं हैं, लेकिन साथ ही हमारे अध्ययन से निष्कर्ष निकला है कि जब माता-पिता अपने बच्चों पर काफी दबाव बनाते हैं, तो बच्चे खुश नहीं रहते।
अनिलः वैसे यह सच्चाई है कि एशियाई पैरेंट्स अपने बच्चों पर दबाव डालने के आदी होते हैं, यहां तक कि कई बार उनका कहा न मानने पर बच्चों की पिटाई भी की जाती है, इतना ही नहीं कई स्कूलों में भी बच्चों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है, लेकिन अब इस परंपरा को बदलने का समय आ गया है। अगला सांग हमने लिया है दोस्ताना फिल्म से, बोल हैं ख़बर नहीं...
दोस्तो इसी से जुड़ा है प्रोग्राम का अगला सांग, जिसे हमने लिया है तारे ज़मीन पर फिल्म से, गीत के बोल हैं, बम बम बोले।
इस गीत को सुनने की फरमाईश की है, ढोली सकरा बिहार से जसीम अहमद, मो. जंगी, श्वेत कमल, संजय दुबे, रऊफ कैफी, मो. हसीब, विनीता कुमारी व शोभा कुमारी आदि श्रोताओं ने।
...
लिलीः तारे ज़मीन पर फिल्म के इस गीत के बाद पेश है आज के प्रोग्राम का लास्ट सांग, जिसे हमने लिया है धर्मात्मा फ़िल्म से। गीत के बोल हैं तेरे चेहरे में वो जादू है, गायक हैं किशोर कुमार। इस गीत को सुनना चाहते हैं मालवा रेडियो श्रोता संघ, रतलाम मध्य प्रदेश से बलवंत कुमार बर्मा, राजुबाई, माया वर्मा, शोभा वर्मा, राहुल, ज्योति व अतुल आदि श्रोता।
अनिलः दोस्तो हमें आपके फरमाइशी पत्रों का इंतजार रहेगा, आपको ये प्रोग्राम कैसा लगता है, हमें जरूर लिखिएगा, आपके लिए पत्र या हमारी वेबसाइट दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं, उम्मीद है कि आप अगले पोग्राम के अपनी पसंद के सांग जल्द ही हमें भेजेंगे, तो अब देर किस बात की है, उठाईए पैन या फिर सीधे जाइए सीआरआई की वेबसाईट पर, और लिख भेजिए अपनी पसंद के सांग। लेकिन इस उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी समय, इसी दिन आपसे फिर मुलाक़ात होगी। तब तक के लिए, हमें इज़ाजत दें...बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।