Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2012-02-25
2012-03-01 15:43:13

सांग...4....

अनिलः तीन महीनों के बाद आखिरकार अभिषेक और ऐश्वर्या की बेबी को नाम मिल गया है। बेटी बी के नाम की शुरुआत अ और आ अक्षर से होती है मगर अब भी इस नाम को सार्वजनिक नहीं किया है|

हाल ही में एक प्रोग्राम में अभिषेक ने भी बिटिया के लिए उचित नाम खोज लेने की पुष्टि कर दी और कहा, हाँ यह सच है हमने नाम तय कर लिया है और हम जल्द यह सबको बता देंगे। मगर तस्वीर जारी करना मुझे ठीक नहीं लगता।

लिलीः अभिषेक ने यह भी कहा कि हम नामकरण जैसी सेरेमनी में विश्वास नहीं करते इसलिए ऐसा कोई आयोजन घर में करने की योजना नहीं है। पहले ख़बरें आ रही थी कि बच्चन परिवार ने बेटी बी का नाम आलिया रखा है मगर अभिषेक ने इसका भी खंडन किया। सुनने में आ रहा है कि फ़िलहाल सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन यहां से डिस्चार्ज होने के बाद अपनी पोती का नाम सार्वजनिक करेंगे।

अनिलः चलिए देखते हैं कि आखिर बच्चन परिवार कब बेबी का नाम अनाउंस करता है, अभी हम सुनते हैं अगला सांग। दोस्तो अब मेरे हाथ में जो पत्र है उसे भेजा है बाबू एंड शबीना रेडियो क्लब से मो. जावेद ख़ान, जमाल ख़ान, जमील खान, बच्चू परवाना व बच्चन मिस्त्री, मो. क़माल ख़ान, शबीना ख़ातून ज़रीना खातून आदि ने, वे लिखते हैं कोई भी पुराना गीत जो भी आपको पसंद हो, उसे सुना दें....चलिए तो मैं पेश कर रहा हूं अपनी पसंद का सांग, संघर्ष फिल्म से, बोल हैं, मुझे रात दिन बस.....

सांग......5...

अनिलः दोस्तो अब सुनते हैं आज के प्रोग्राम का आखिरी सांग, संगम फिल्म से, गीत के बोल हैं हर दिल जो प्यार करेगा, इसे सुनने के ख्वाहिशमंद हैं परभणी महाराष्ट्र से चंदु कुलकर्णी, हेमलता, तेजस, राजस, सी. आर कुलकर्णी आदि श्रोता।

सांग....6....

अनिलः दोस्तो हमें आपके फरमाइशी पत्रों का इंतजार रहेगा, आपको ये प्रोग्राम कैसा लगता है, हमें जरूर लिखिएगा, आपके लिए पत्र या हमारी वेबसाइट दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं, उम्मीद है कि आप अगले पोग्राम के अपनी पसंद के सांग जल्द ही हमें भेजेंगे, तो अब देर किस बात की है, उठाईए पैन या फिर सीधे जाइए सीआरआई की वेबसाईट पर, और लिख भेजिए अपनी पसंद के सांग। लेकिन इस उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी समय, इसी दिन आपसे फिर मुलाक़ात होगी। तब तक के लिए, हमें इज़ाजत दें...बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।


1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040