सांग....2....
अनिलः फिल्म 'डर्टी पिक्चर' के बिंदास किरदार से सुर्खियां लूटने वाली बॉलिवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका हाल-फिलहाल शादी के बंधन में बंधने का कोई इरादा नहीं है।
अपनी अगली फिल्म 'कहानी' के प्रचार के मौके पर विद्या बोली कि यह बात सच नहीं कि मैं शादी करने जा रही हूं। जब मैं शादी करुंगी, तो मैं मीडिया के सामने बाकायदा इसकी घोषणा करूंगी।
लिलीः फिल्म 'परिणीता' (2005) से माया नगरी में अपने सफर की शुरुआत करने वाली विद्या ने कहा, 'मैं खुद को किसी खास छवि में कैद नहीं करना चाहती। लिहाजा मैं कैमरे के सामने अलग-अलग किरदारों को जीने की कोशिश करती हूं। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने की मिल रही हैं।
अनिलः हां तो दोस्तो चर्चा आगे भी जारी रहेगी, पहले सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग..वैसे हमें आजकल तमाम श्रोताओं के पत्र मिल रहे हैं, जिनमें से कुछ हमारी वेबसाईट पर भी अपनी फरमाईश लिख रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं ज़िला रेडियो श्रोता संघ के अनिल ताम्रकार, रविकांत नामदेव, अनिल नामदेव, मनोज नामदेव, अमर ताम्रकार आदि श्रोता, आप सभी ने सुनना चाहा है तेरी मेहरबानियां फिल्म का गीत, बोल हैं, दिल बेक़रार था । आप सुन रहे हैं चायना रेडियो इंटरनेशनल से आपकी पसंद प्रोग्राम और मैं हूं अनिल।
सांग....3 ...
अनिलः चलिए बॉलीवुड की गॉशिप जारी रखते हुए आपको बताते हैं कि एक्टर सैफ अली खान अपनी आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एजेंट विनोद' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस तो कर ही लेगी।
लंदन में अपनी फिल्म की प्रमोशन के दौरान सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा, यह फिल्म मल्टीप्लैक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हमारी फिल्म इतनी जबरदस्त है कि 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
लिलीः सैफ की यह होम प्रोडक्शन आगामी 23 मार्च को दुनियाभर के 3500 और भारत के 2500 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें उनके साथ उनकी प्रेमिका करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं। वैसे इससे पहले ये दोनों 'टशन' कुर्बान में एक साथ काम कर चुके हैं।
इसी के साथ प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए सुनते हैं कार्यक्रम का अगला गीत जिसे हमने लिया है भीगीं पलकें से, गीत के बोल हैं प्यार के पंख लगाकर दूर कहीं उड़ जाएं। इसे सुनना चाहा है सुरेश अग्रवाल ने, हालांकि उन्होंने अपना पता नहीं लिखा है, अब उम्मीद करते हैं कि अगली बार वे ज़रूर लिखेंगे।