Web  hindi.cri.cn
लु फंग में डायनासोर की खोज यात्रा
2012-04-18 16:54:52

वर्ष 1938 में चीनी विद्वान यांग चुंग चिएन जोकि चीन में डायनासोर के प्रथम खोजकर्ता के रूप में जाने जाते हैं, ने जिस प्रथम डायनासोर की खोज की थी, वह लु फंग डायनासोर के नाम से मशहूर है, अब वह इस प्रदर्शनी भवन का मुख्य आकर्षण है। इस प्रदर्शनी में एक विशाल डायनासोर के जीवाश्म को शीशा से निर्मित विशाल डिब्बे में सुरक्षित रखा गया है। इस विशाल डिब्बे में यह डायनासोर देखने में तो ऐसा लगता है जैसे वह अभी-अभी मरा हो और बड़े शांत अंदाज में लेटा हुआ हो।

विश्व जुरासिक पार्क निवेश लिमिटेड कंपनी के अधिकारी श्री लियु यु खुन ने परिचय देते हुए कहाः

इस प्रदर्शनी की सभी वस्तुएं विश्व की बहुमूल्य संपदा है। इनकी खोज आ ना गांव में हुई थी, जोकि यहां से कुछ दूरी पर है। निरंतर खोज में प्राप्त जीवाश्मों ने बारबार हमें आश्चर्यचकित कर दिया है। आ ना गांव से प्राप्त डायनासोर की पूँछ एक बहुत बड़े चम्मच की तरह लगती है। उसका अगला पंजा बहुत नुकीला है, दांत हाथी सूंड के समान लंबे है लेकिन नुकीले नहीं है। शाकाहारी डायनासोर का आकार विशाल होता है जबकि मांसाहारी डायनासोर का आकार छोटा होता है। सर्वाहारी डायनासोर के कुछ दांत नुकीले और कुछ चपटे होते हैं। हालांकि अभी हमारे सामने डायनासोर की हड्डियां ही पड़ी हैं, लेकिन कल्पना में हम लोग जीवित खूबसूरत और विशाल डायनासोर का आभास ले सकते हैं। इसकी चर्चा करते हुए लियु यु खुन ने कहाः

यहां पर सबसे बड़ी विशेषता यह है कि विशाल क्षेत्र में बेशुमार डायनासोर के जीवाश्मों की खुदाई की गई है, उसके बाद जिर्णोद्धार विशेषज्ञों ने खुदाई में प्राप्त अस्थिपंजर की हड्डियों को जोड़कर डायनासोर की आकृति तैयार कर दी। छु शियोंग नामक स्थान डायनासोर के प्रथम निवास स्थल के रूप मे जाना जाता है। छु शियोंग संग्रहालय में पहले भी डायनासोर के जीवाश्म सुरक्षित थे। इनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने वहां पर खुदाई में मिले सारे जावाश्मों को यहां लाकर सुरक्षित रख दिया। इसलिए इस प्रदर्शनी स्थल में जीवाश्म और अवशेष स्थल तथा अन्य संदर्भ वस्तुएं सभी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं और गुणवत्ता में श्रेष्ठ हैं। इस तरह हमारा यह प्रदर्शनी भवन विश्व में प्रथम स्थान पर है।

अगर आप इस प्रदर्शनी में सुरक्षित जीवाश्मों को देखकर आश्चर्यचकित हैं तो दूसरे प्रदर्शनी क्षेत्र में नमूने के रूप में रखे हुए जीवाश्मों को देखकर आप स्तंभित रह जाएंगे। यहां पर सैकड़ों की संख्या में डायनासोर के जीवाश्म मिट्टी में दबे दिखाई देते हैं जो उन के विनाश समय में उनकी अवस्था का वर्णन कर देते हैं। हमलोग जिस डायनासोर के जीवाश्मों के पास खड़े हैं, वहां 62 डायनासोरों के जीवाश्मों का एक विशाल समूह है, जिसमें एक डायनासोर की लंबाई 27 मीटर है। गौर से देखने पर पता चलता है कि यह डायनासोर दौड़ने भागने की मुद्रा में है, इसका मुख पूर्व दिशा की ओर है। आजकल लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि अखिरकार 6 करोड़ साल पहले लु खुंग में क्या घटित हुआ था।

लियु यु खुन ने हमें बताया कि यहां डायनासोर को देखने से जो रोचक जानकारी का पता चलता है, वह लोगों को इस पहेली का हल बता सकती है। उन्होंने कहाः

इस अवशेष स्थल से प्राप्त डायनासोरों के जो जीवाश्म मिले हैं, इनके सिर सभी पूर्व दिशा की ओर है। इसे देखने से हमारे लिए एक पहेली यह आयी है कि इनके सिर पूर्व दिशा की ओर क्यों मुख करते हैं। हमारे विशेषज्ञों ने दो प्रकार के अनुमान लगाये। पहला अनुमान है कि संभवतः उस समय कोई तारा पृथ्वी से पश्चिम दिशा में टकराया, तो डायनासोर डर के मारे पूर्व की दिशा में भागने लगे। दूसरे अनुमान के अनुसार, जब तारा पृथ्वी से पूर् की दिशा में टकराया, तो डायनासोर पूर्व की दिशा में मुंह किए उत्सुकता से अभी उस तरफ देख रहे थे कि इसी वक्त उनकी मृत्यु हो गई। विशेषज्ञों द्वारा यही दो तर्क दिए जाते हैं, अभी तक इस तर्क का किसी ने खंडन नहीं किया है।

डायनासोर जीवाश्म अवशेष प्रदर्शनी के पास ही डायनासोर हॉल है। यह हॉल में डायनासोर से संबंधित जानकारी उपलब्ध होती है। यहां पर पर्यटक पृथ्वी में हुए जटिल परिवर्तन और जीव-जंतुओं में आए परिवर्तन की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डायनासोर की आकृति से उसकी शारिरिक संरचना और शरीर के विभिन्न हिस्सों की बनावट की जानकारी भी ले सकते हैं।

पर्यटक यहां पर डायनासोर के जीवाश्म की प्रदर्शनी देखने के बाद यहां के कुछ मनोरंजक कार्यक्रम का भी आनंद उठा सकते हैं। यहां के जुरासिक पार्क क्षेत्र में उत्तेजना देने वाली साहसिक गतिविधियों में भी भाग ले सकते हैं। इस पार्क में स्थित प्राकृतिक और मानव निर्मित झरना, नदी, पेड़-पौधे से पर्यटकों को पुरातन काल के जुरासिक पार्क का आभास हो सकता है। यह घाटी डायनासोर से संबंधित चार पर्यटन क्षेत्रों से गठित है।

लियु यु खुन ने हमें बताया कि अभी हमने डायनासोर घाटी प्रदेश की संरचना ही देखी है। भविष्य में इस घाटी में और भी कई तरह की रोचक चीजें देखी जा सकती हैं। वर्तमान समय में, लु खुंग घाटी का यह पर्यटन क्षेत्र एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित हो चुका है। लु फंग प्रिफेक्चर के पर्यटन विभाग के निदेशक ने कहाः

लु फंग प्रिफेक्चर में प्राचीन जीव जंतुओं से संबंधित संपदाएं विविधतापूर्ण हैं। यह छु शियोंग और युन नान प्रांत की प्राचीन सभ्यता का प्रदर्शनी स्थल है। यहां पर एक से बढ़कर एक डायनासोर की कहानियां छुपी हुई हैं। इन कहानियों से पर्यटकों को काफी ज्ञान मिल सकता है। वैज्ञानिक ज्ञान की प्राप्ति के लिए यहां के पर्यटन उद्योग को भी लाभ मिलेगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा भी मिलेगा।


1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040