लु फंग, खुन मिंग शहर को ताली, ली चियांग, संगरीला आदि प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से जोड़ने वाला सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है। वर्ष 1938 में, चीन में डायनासोर के अवशेषों के प्रसिद्ध खोजकर्ता यांग चुंग चिएन ने लु फंग में चीन में डायनासोर का पहला अवशेष खोजा था। इस तरह यह स्थल चीन में डायनासोर के स्त्रोत और विश्व के डायनासोर के आवास स्थल के रूप में जाना जाने लगा। वर्ष 1995 में वैज्ञानिकों ने लु फंग में आ ना पहाड़ की तलहटी में अब तक का विश्व का सबसे बड़ा जुरासिक पिरियड का डायनासोर का जीवाश्म क्षेत्र खोज निकाला। हजारों की संख्या में डायनासोर यहां पर दफनाए पाये गए। यदि पूरे जीवाश्म स्थल की खुदाई की गयी तो जरूर उस में प्राप्त होने वाले जीवाश्म एक बार फिर पूरे संसार को आश्चर्यचकित कर डालेंगे। वर्ष 2004 में लु फंग का डायनासोर स्थल युन नान प्रांत के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल किया गया। लु फंग डायनासोर क्षेत्र राष्ट्रीय भौगोलिक मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय भौगोलिक पार्कों की तीसरी नाम सूची में शामिल किया गया। आज के इस कार्यक्रम में हम आपको 16 करोड़ साल से भी पहले के डायनासोर के संसार में लेकर चलेंगे।