यूक्रेन पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच 18 फरवरी को नये दौर की हिंसक मुठभेड़ हुई ,इस मुठभेड़ में कई सौ लोगों की हताहती हुई। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
18 जनवरी की सुबह कई हजार प्रदर्शनकारियों ने 2004 संविधान की बहाली की मांग को लेकर जुलूस निकाला और संसद भवन के पास पुलिस के साथ उनका टकराव हुआ। ये टकराव देर रात तक चला। यूक्रेन के गृह विभाग के समाचार के अनुसार आधी रात तक 18 लोग मारे गये और 200 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल हुए। इसके अलावा लगभग 300 पुलिसकर्मी भी घायल हुए।