चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 20 जनवरी को पेइचिंग में रूस के सोचि शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की भागीदारी को लेकर संवादताता के सवालों का जवाब दिया और कहा कि इससे ओलंपिक खेल और रूस में आयोजित शीतकालीन ओलंपिक का चीन का समर्थन जाहिर हुआ।
छिंन कांग ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष पहली बार बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल समारोह में भाग लेंगे। चीन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खेलों को हमेशा महत्व देते हुए सक्रिय रुप से भाग लेता है।
छिन कांग के अनुसार मौजूदा सोचि शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शी चिनफिंग की भागीदारी से ओलंपिक खेल और रूस में आयोजित शीतकालीन ओलंपिक का चीन का समर्थन जाहिर हुआ। चीन को आशा है कि सोचि शीतकालीन ओलंपिक का सफल आयोजन होगा और विभिन्न देशों के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।
(श्याओ थांग)