Web  hindi.cri.cn
रूसी विदेश मंत्री ईरान के दौरे पर
2013-12-12 15:07:48

ईरानी राष्ट्रपति रूहानी ने 11 दिसम्बर की रात को यात्रा पर आए रूसी विदेश मंत्री लावरोव से मुलाकात के दौरान बल देकर कहा कि जेनेवा समझौते में ईराक के यूरेनियम-संवर्धन समेत सभी परमाणु अधिकारों को मान्यता दी गई है। इसके बार में किसी भी दूसरी व्याख्या से दोनों पक्षों के बीच विश्वास को ठेस पहुंचेगी। लावरोव और ईरानी विदेश मंत्री जरीफ़ के बीच भी बातचीत हुई, जिसमें सीरिया-मुद्दे पर सहमति बनी। स्थानीय मीडिया का मानना है कि इस समय मध्यपूर्व को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस हालात में ईरान और रूस के बीच सहयोग की इस क्षेत्रीय संकट से निपटने में अहम भूमिका हो सकती है।

रूसी विदेश मंत्री लावरोव 10 दिसम्बर की गहरी रात में तेहरान पहुंचे। ईरान में उन का प्रवास दो दिवसीय है। ईरान में रूहानी के राष्ट्रपति बनने के बाद यह रूसी विदेश मंत्री का पहला ईरान-दौरा है।

11 दिसम्बर की रात को ईरानी राष्ट्रपति रूहानी ने लावरोव से बातचीत के दौरान कहा कि ईरान रूस के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को बेहद घनिष्ठ बनाने में जुटा रहा है और रूस के साथ व्यापक सहयोग के बारे में एक दीर्धकालिक समझौता संपन्न करने को तैयार है। सहयोग के दायरे में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे भी शामिल हैं।

जेनेवा समझौते की चर्चा करते हुए रूहानी ने बलपूर्वक कहा कि ईरान के यूरेनियम-संवर्धन समेत सभी परमाणु अधिकारों की इस समझौते ने औपचारिक मान्यता दी है। यदि किसी भी देश ने इसके बारे में कोई दूसरी व्याख्या की, तो इससे द्विपक्षीय विश्वास और इससे पहले संबंधित पक्षों द्वारा की गई कोशिशों को क्षति पहुंचेगी।

लावरोव ने कहा कि ईरान के साथ क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर सहयोग करना रूस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जेनेवा समझौते को समझने में रूस और ईरान के बीच कोई मतभेद नहीं है।

ईरानी विदेश मंत्री जरीफ़ से बातचीत के समय लावरोव ने कहा कि रूस के विचार में ईरान सीरिया पर बड़ा प्रभाल डालने वाला देश है और सीरियाई सकंट के शांतिपूर्ण समाधान में वह अहम भूमिका अदा कर सकता है। इस लिहाज से सीरिया-मुद्दे पर जेनेवा में होने वाले दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ईरान की हिस्सेदारी बहुत जरूरी है। उधर जरीफ़ ने कहा कि सीरिया-मुद्दे पर ईरान और रूस के समान विचार हैं। सीरिया-मुद्दे को सिर्फ राजनीतिक वार्तालाप से ही सुलझाया जाएगा और इसमें कोई भी सैन्य उपाय मौजूद नहीं है।

गौरतलब है कि रूस वर्तमान में दुनिया में ईरान के साथ परमाणु सहयोग करने वाला एकमात्र देश है। ईरान का पहला परमाणु विद्युतघर—बुशर परमाणु विद्युतघर रूस की मदद से निर्मित हो रहा है। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बातचीत में परमाणु सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया। बातचीत के बाद जरीफ़ ने संवाददाताओं से कहा कि रूस के साथ अपने परमाणु सहयोग के इतिहास को देखकर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के क्रियावन्यन में रूस के साथ सहयोग को जरूर प्राथमिकता देगा। वर्मतान में दोनों देशों के बीच बुशर परमाणु विद्युतघर के नए चरण के निर्माण-कार्य पर समझौता संपन्न होने वाला है। इसके अलावा दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने परमाणु रिएक्टर और परमाणु विद्युतघर संबंधी सहयोग को नया आयाम देने पर भी राय मशविरा किया।

ईरानी मीडिया ने लावरोव की इस यात्रा को सुर्खियों में रखा है और माना है कि वर्तमान परिस्थिति में यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण यात्रा है। ईरानी न्यूज एजेंसी ने बुधवार को अपनी एक टिप्पणी में कहा कि तमाम बड़े देशों में ईरान-रूस संबंधों का प्रभाव सब से व्यापक है। ये संबंध भी उतार-चढ़ाव से गुजरे तो हैं, लेकिन पिछली सदी के 90 वाले देशक के बाद से वे मोटे तौर पर व्यावहारिक सहयोग के, न कि प्रतिरक्षा एवं धमकी के आधार पर आगे बढते जा रहे हैं।

ईरानी न्यूज एजेंसी ने कहा कि मध्यपूर्व में मौजूदा चुनौतियां अपूर्व प्रचंड हैं, जिन्हें अकेले तौर पर दूर करने की किसी भी देश के पास शक्ति नहीं है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए मौका उपलब्ध कराया गया है। लावरोव की ईरान-यात्रा ऐसी ही परिस्थिति में हो रही है। बहुत से क्षेत्रीय मसलों पर दोनों देश साझे रूख अपनाते हैं। क्षेत्रीय संकट से निपटने विशेषकर सीरिया में सैन्य दखल को रोकने में दोनों देशों ने साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा दोनों देशों को अपने-अपने पड़ोसियों में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी के विरोध में भी सहयोग को बहुत जरूरी महसूस हो रहा है। 

बावजूद इसके ईरान में कुछ विशेषज्ञों ने यह भी विचार प्रकट किया कि रूस हमेशा से ईरान को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपना एक रणकौशल वाला साझेदार मानता रहा है, लेकिन उसने कभी भी ईरान को अपने रणनीतिक भागीदार के रूप में मान्यता नहीं दी है। वह अमेरिका के साथ संघर्ष में अपने सर्वाधिक स्वार्थ के लिए ही ईरान का सिर्फ ताश के एक पत्ते के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040