देश का राजनैतिक भविष्य तय करने वाली संविधान सभा के चुनाव के लिए नेपाल में 19 नवम्बर को मतदान शुरू हो गया। यह नेपाल में संविधान सभा का दूसरा चुनाव होने जा रहा है।
इस चुनाव के दौरान, देश में 1.2 करोड़ मतदाताओं के मतदान से 575 सदस्यीय संविधान सभा का निर्वाचन होगा। विभिन्न पार्टियां आपसी सहमति के बाद अंतरिम सरकार अन्य 26 संसदीय सदस्यों का निर्वाचन करेंगे।
उचित ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए नेपाल में 17 से 20 नवम्बर तक चार दिनों की छुट्टियां घोषित की गई है। अनुमान है कि मतदान का परिणाम कुछ ही हफ़्तों में आ जाएगा।
मतदान पर संभावित खतरों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। सरकार ने इन महत्वपूर्ण चुनावों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुल 2 लाख सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है, जिनमें पुलिस, सशस्त्र पुलिस, राज्य जांच ब्यूरो और सेना के अलावा 45 हजार अंतरिम पुलिस तथा 960 बम्ब निरोधक दस्ते भी हैं।
(तुलसी)