Web  hindi.cri.cn
एक दूसरे के खिलाफ सैन्य कार्यवाई न करेंगे चीन व भारत
2013-10-24 20:13:59

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वनयिन ने 24 अक्तूबर को कहा कि हाल में चीन व भारत के बीच हस्ताक्षरित सीमा सहयोग के समझौते में यह दोहराया गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ सैन्य कार्यवाई नहीं करेंगे। दोनों देशों ने  चीन-भारत सीमांत क्षेत्र की शांति व स्थिरता को बरकरार रखने का वचन भी दिया।

ह्वा छ्वनयिन ने कहा कि सीमांत क्षेत्र की चिरस्थायी शांति चीन-भारत संबंध के स्वस्थ व स्थिर विकास को महत्वपूर्ण गारंटी दे सकती है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040