131004ss
|
यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है । इटली में 3 अक्टूबर की सुबह लगभग 6 बजे लीबिया से आ रही एक नाव इटली के सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित लाम्पेदूजा द्वीप के पास डूब गयी ,जिस पर बडी संख्या में अफ्रीकी प्रवासी सवार थे। बताया जाता है कि अब तक 155 लोग बचाये गये हैं और 103 शव बरामद हुए हैं। इस नाव पर लगभग 500 लोग सवार थे ।अनुमान है कि इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 200 से ज्यादा होगी ।
यह नाव लीबिया के तट से रवाना हुआ ,जिस पर अधिकांश यात्री सोमालिया औऱ इरिट्रिया के थे ।इटली के लाम्पेदूजा द्वीप से सिर्फ 0.6 सी माइल दूर पर इस नाव का इंजन खराब हो गया। इसके बाद नाव में पानी भरने लगा और ईंधन भी लीक हो गया। क्योंकि नाव पर बचाव के लिए दूर संचार उपकरण नहीं थे ,किसी ने रजाई को आग लगाई ताकि द्वीप पर स्थानीय नागरिक व आने जाने वाले अन्य जहाजों की नजर उन पर पड़े। पर आग फैलने से नाव पर सवार यात्री नाव के एक ही हिस्से में इकट्ठे हो गये और नाव पलट गई। इसमें सौ से ज्यादा लोग डूब कर मर गये ।
नाव डूबने के बाद इटली के संबंधित विभाग ने फौरन बचाव कार्य शुरू किया ।इटली के तट रक्षक दस्ते ने समुद्र में डूबने वाले लोगों को बचाने और मरे हुए लोगों के शब बरामद करने के लिए जहाज भेजा ।इसके साथ ही लाम्पेदूजा के मछुआरों ने बचाव कार्य में भी हिस्सा लिया ।इधर कुछ दिनों से लाम्पेदूजा द्वीप शरणार्थी केंद्र बना हुआ है ।बचाये गये लोगों को खुले जहाज भंडारण में ठहरना पडा और बरामद हुए शवों का अंतिम संस्कार आदि भी एक चुनौती है।
इटली के राष्ट्रपति नापोलिटानो ने राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जारी एक वक्तव्य में कहा कि यूरोपीय संघ को अवैध प्रवासी समस्या पर जल्दी से कदम उठाने चाहिए ।वक्तव्य में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और यूरोपीय संघ के लिए फैसला कर कदम उठाने का वक्त आ गया है । गैरकानूनी प्रवासन का अवरोध चेन काटने के लिए प्रवासियों के आने वाले देशों के साथ सहयोग किया जाना चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाएं न हों।
इटली के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री एंगेलिनो एल्फानो ने बचाव स्थल पर बताया कि प्रवासी मुद्दा न सिर्फ इटली का मामला है ,बल्कि पूरे यूरोप को मिलकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
इस हादसे के प्रति संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने शोक प्रकट किया ।उन्होंने कहा कि विश्व के विभिन्न देशों को प्रवासी समस्या को महत्व देकर प्रयासों में तेजी लानी चाहिए ।
लाम्पेदूजा द्वीप इटली के सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित है ,जो ट्यूनिशिया के समुद्री तट से सिर्फ 113 किलोमीटर है ।इस भौगिलिक स्थिति से वह अवैध प्रवासियों के लिए इटली की मुख्य भूमि और अन्य यूरोपीय देश जाने वाला मुख्य ट्रांजिट केंद्र बना है। वे सोचते हैं कि यहां राजनीतिक शरण मांगने के बाद वे यूरोप जाकर काम कर सकेंगे ।प्रवासी नीति पर यूरोप की अस्पष्ट नीति के कारण बडी संख्या में अफ्रीकी शरणार्थियों को कानूनी हैसियत प्राप्त है और नौकरी भी मिली ।उनके सफल अनुभवों से अधिक से अधिक गरीब अफ्रीकी ऐसा कर रहे है। जिनेवा में स्थित संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामला उच्चायुक्त कार्यालय के आंकडों के मुताबिक वर्ष 2012 में इटली पहुंचे अवैध प्रवासियों की संख्या 13 हजार 200 है । इस साल के पहले 6 महीनों में कुल 8400 गैर प्रवासी इटली व माल्टा पहुंचे ।
इटली की सरकार ने चार अक्टूबर को राष्ट्रीय शोक मनाने की घोषणा की है ।