Web  hindi.cri.cn
चीन में बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य के दिशा-निर्देश जारी
2013-09-27 15:31:07

चीन में हाल ही में बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य के दिशा-निर्देश औपचारिक रूप से जारी किए गए हैं। चीन सरकार के संबंधित विभाग द्वारा प्रकाशित यह ऐसी पहली पुस्तिका है, जो बुजुर्ग लोगों में स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी ज्ञान को लोकप्रिय बनाने और उन के जीवन को अधिक सुखमय बनाने में सहायक साबित होगी।

वर्तमान काल में चीन ऐसे दौर से गुजर रहा है, जिसमें बुजुर्गो की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। इस साल के अंत तक चीन में बुजुर्गों की आबादी 20 करोड़ से ऊपर होगी यानी 20 करोड़ 20 लाख होगी। इसमें 80 साल की या इससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों की संख्या 2 करोड़ 300 लाख तक पहुंचेगी और पूरी तरह से असक्षम या आंशिक रूप से असक्षम बुजुर्गों की संख्या 3 करोड़ 75 लाख हो जाएगी। इस पर चीनी राष्ट्रीय बुजुर्ग मामला कार्यालय के उपप्रधान ऊ व्यी-शाओ ने कहा कि बुजुर्ग लोगों की संख्या, खासकर बड़ी उम्र के बुजुर्गों और असक्षम बुजुर्गों की संख्या बढने के साथ-साथ बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढेंगी। उन्होंने कहाः

`बुजुर्ग लोग स्वास्थ्य को सब से ज्यादा चाहते हैं, लेकिन वे बीमारियों विशेषकर पुरानी बीमारियों का मुख्य शिकार होते हैं। इसके साथ बुजुर्ग लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी उतनी ज्यादा नहीं है, जितनी दूसरे उम्र-वर्ग के लोगों को। चीनी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पूरे देश के नागरिकों में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पर कराए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि देशवासियों में मात्र 6.48 प्रतिशत लोग स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से संपन्न हैं, अथार्त हर 100 लोगों में से सिर्फ कोई 6 व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी है। 55 से 64 वर्ष तक के उम्र वाले बुजुर्गों में केवल 4. 69 प्रतिशत लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त है। 65 से 69 वर्ष तक के उम्र-वर्ग के लोगों में यह प्रतिशत केवल 3.8 प्रतिशत है।`

अभी जारी बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य के दिशा-निर्देश नामक पुस्तिका राष्ट्रीय बुजुर्ग मामला कार्यालय और राष्ट्रीय चिकित्सा एवं परिवार नियोजन आयोग द्वारा संयुक्त रूप से संपादित कर प्रकाशित की गई है। इसमें बुजुर्ग लोगों को 36 सुझाव दिए गए हैं, जो बुजुर्गों में चिकित्सा की दृष्टि से अच्छी आदतें पालने और स्वस्थ जीवन की शैली अपनाने की जागृति बढाने पर जोर देती है। ये सुझाव इस तरह के है कि हर व्यक्ति प्रतिदिन अपने भोजन में निश्चित कम मात्रा में मोटे अनाज, खाद्य तेल एवं नमक और करीब 1 किलो ताजा सब्जियां डाले और नींद की गोली एवं दर्द निवारक जैसी लत बनाने वाली दवाइयों से दूर रहे। ये सुझाव बुजुर्ग लोगों को स्वस्य जीवन बिताने में मदद दे सकते हैं। ऊ य्वी-शाओ ने कहाः

`इस पुस्तिका में स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी अच्छी आदतों, युक्तिसंगत और संतुलित आहारों, खेलखूद, अच्छी मनोस्थिति, बीमारियों पर नियंत्रण और स्वास्थ्य के प्रबंधन की व्यापक चर्चा की गई है तथा दिशा-निर्दशों के अच्छे अमलीकरण के लिए सरल शब्दों एवं कार्टून-चित्रों का प्रयोग किया गया है। उम्मीद है कि अधिकतर बुजुर्ग लोग इस पु्स्तिका के जरिए आसानी से स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा जानकारी प्राप्त करेंगे।`

बुजुर्गों की आबादी में बड़ी वृद्धि से निपटना दुनिया के लगभग सभी देशों के सामने मौजूद बड़ा मुद्दा है। यह मुद्दा सामाजिक प्रतिभूति-व्यवस्था खासकर सार्वजनिक चिकित्सा सेवा-प्रणाली को बड़ी चुनौतियां दे रहा है। चीन सरकार अपने बुजुर्ग नागरिकों के स्वास्थ्य को भारी महत्व देती रही है। इस साल नव संशोधित बुजुर्गों के अधिकारों एवं हितों की रक्षा संबंधी कानून-कायदे में बुजुर्गों के स्वास्थ्य के प्रबंधन एवं उनमें पाए जाने वाले आम रोगों की रोकथाम जैसे विषयों को बुनियादी सार्वजनिक चिकित्सा-सेवा के दायरे में लाया गया है। बुजुर्गो के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्य की देखभाल करने वाले राष्ट्रीय चिकित्सा एवं परिवार नियोजन आयोग वर्षों से बुजुर्ग लोगों के स्वास्थ्य को बढाने में प्रयासरत रहा है। इस आयोग के परिवार-विकास संप्रभाग के उपप्रमुख ह शाओ ह्वा ने कहाः

`बुजुर्गो के लिए चिकित्सा-गारंटी नीतिगत व्यवस्था का परिपूर्ण बनाने, चिकित्सीय सेवा के स्तर को उन्नत करने, नए ढंग की ग्रामीण सहकारी चिकित्सा-प्रणाली को अधिक विकसित करने, गांवों में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रतिभूति वाले प्रायोगिक काम को मजबूत करने, 65 वर्ष की और उससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को अधिक निःशुल्क मेडिकल जांच और परामर्श देने, बुजुर्गों के स्वास्थ्योद्धार और देखभाल जैसी सेवाओं को बेहतर बनाने, घरों में बुजुर्गों की दीर्धकालिक देखभाल के लिए नीतियां बनाने में बड़ी प्रगति हुई है।`

ह शाओ ह्वा ने आशा जताई कि दिशा-निर्देशों वाली इस पुस्तिका के जरिए बुजुर्गों को स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानकारी हासिल होगी, जिससे कि उन के जीवन में अधिक सुख आ जाए।

 

 

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040