Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान में जबरदस्त भूकंप, 93 की मौत
2013-09-25 10:21:42

दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 24 सितंबर को आये 7.7 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या 93 पहुंच गयी है। जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

स्थानीय मीडिया ने पाक सीमांत बल के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से 600 किमी दूर स्थित अवारन क्षेत्र गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। बचाव दल ने खंडहर में मृतकों के 80 शव बरामद किए हैं। और दो सौ से ज्यादा लोग घायल हुए। अब भी तमाम लोग खंडहर में हैं। रिपोर्ट के अनुसार अन्य क्षेत्रों में भूकंप से 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

पाक राष्ट्रपति ममनून हुसैन व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने इस पर गहरा दुःख प्रकट किया, और भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज़ी से करने के निर्देश दिए। पाक सेना ने राहत दल व चिकित्सकों समेत 300 व्यक्तियों को राहत कार्य में भेजा है। साथ ही भूकंप से ग्रस्त क्षेत्रों में दवा, भोजन व तंबू आदि सामग्री भी भेजी गई है।

पाक राष्ट्रीय आपदा प्रबंध ब्यूरो के अनुसार बड़े भूकंप के बाद पांच झटके भी महससू किए गए, उनमें सब से गंभीर 5.9 तीव्रता का था।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040