Web  hindi.cri.cn
बान कीमून ने सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट करने का आह्वान किया
2013-09-10 16:24:46

संयुक्तराष्ट्र महासचिव बान कीमून ने 9 सितम्बर को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्तराष्ट्र मुख्यालय में कहा कि अगर जांच रिपोर्ट में सीरिया के रसायनिक हथियारों के प्रयोग की पुष्टि होती है, तो वे सुरक्षा परिषद से यह आग्रह करने का विचार करेंगे कि सीरिया के रासायनिक हथियारों को तत्काल हटाया जाए।

बान कीमून कल रूस यात्रा समाप्त कर न्यूयॉर्क वापस लौटे है। उन्होंने मीडिया को जी-20 शिखर सम्मेलन की जानकारी दी। हालांकि सीरिया समस्या मौजूदा सम्मेलन का प्रमुख मुद्दा नहीं था, फिर भी यह समस्या बान कीमून और इस सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के नेताओं के बीच मुख्य विषयों में से एक रहा। उन्होंने कहा

"सीरिया का मुद्दा जी-20 शिखर सम्मेलन का प्रमुख विषय नहीं था, लेकिन सभी पक्षों की जूबान पर इसी की बात थी। रसायनिक हथियारों का प्रयोग और आने वाली जांच रिपोर्ट वार्ता का केंद्र बना रहा।"

31 अगस्त को डाक्टर अके सेलस्ट्रोम के नेतृत्व में संयुक्तराष्ट्र रसायनिक हथियार संबंधी जांच दल सीरिया से जैविक और पर्यावरण नमूनों को यूरोप ले कर आये और जांच के लिये उन्हें नामित प्रयोगशालाओं को भेज दिया। बान कीमून ने कहा हालांकि उन्हें संबंधित जांच रिपोर्ट नहीं मिली है और रिपोर्ट का ठोस विषय का पता नहीं चल पाया है, फिर भी यह सुनिश्चित है कि अगर रिपोर्ट में 21 अगस्त को सीरिया में हुई दुर्घटनाओं में रसायनिक हथियारों के प्रयोग करने की पुष्टि होती है तो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को उचित कदम उठाना चाहिये और सुरक्षा परिषद को मिलकर जवाबी कार्यवाही करनी चाहिये। उन्होंने कहा

"दो साल तक चली सीरिया मुठभेड के प्रति सुरक्षा परिषद ने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन अगर डाक्टर अके सेलस्ट्रोम की जांच रिपोर्ट में सीरिया के रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल की पुष्टी होती तो सुरक्षा परिषद को मिलकर उचित कदम उठाना चाहिये।"

बान कीमून ने जोर देते हुए कहा कि अगर रसायनिक हथियार के इस्तेमाल की बात सुनिश्चित होती है, तो उन लोगों की जवावदेही बनती है जो रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के लिए जिम्मेदार हैं, और इस तरह की कार्यवाहियों को तत्काल हटाया जाए। उनका कहना है:

"मैं सुरक्षा परिषद से आग्रह करूंगा कि वैश्विक निकाय की निगरानी में ऐसे क्षेत्र बनाये जाए जहां सीरियाई शासन के रासायनिक हथियारों को सुरक्षित रखकर उन्हें नष्ट किया जा सके। मैंने फिर एक बार सीरिया से रसायनिक हथियार निषेध कन्वेंशन का सदस्य बनाने की मांग की है।"

1997 से औपचारिक प्रभावित रसायनिक हथियार निषेध कन्वेंशन का उद्देश्य विभिन्न तरहों के रसायनिक हथियारों के प्रयोग, उत्पाद, खरीदारी, भंडारण और स्थानांतरण का निषेध है। अभी तक कन्वेंशन में भागीदारी देशों की संख्या 189 हैं। सीरिया समेत 5 देशों ने अभी तक रसायनिक हथियार निषेध कन्वेंशन पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं।

बान कीमून ने परिचय देते हुए कहा कि मौजूदा यात्रा के दौरान उन्हेंने संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के सीरिया समस्या के विशेष प्रतिनिधि प्राहिमी के साथ वर्तमान स्थिति पर विचार विमर्श किया। प्राहिमी जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सीरिया समस्या संबंधी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन यानी दूसरें जनेवा सम्मेलन के आयोजन बढाने के लिये विशेष तौर पर रूस के सेट पीटर्सबर्ग पहुंचे। उनका कहना है

"महत्वपूर्ण बात यह है कि हम जनेवा सम्मेलन का यथाशीघ्र आयोजन बढा रहे हैं। राजनीतिक तरीके से सीरियाई समस्या का समाधान वर्तमान का एकमात्र उपाय है।"

लम्बे समय से सीरिया समस्या पर सुरक्षा परिषद में गंभीर मतभेद मौजूद है। जनेवा सम्मेलन का आयोजन और सीरिया समस्या के समाधान के लिये राजनीतिक तरीके से खोजना विभिन्न देशों द्वारा संपन्न सहमति बना है।

(रूपा)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040