Web  hindi.cri.cn
दक्षिण कोरिया में उल्ची अभ्यास शुरू
2013-08-19 16:58:46

दक्षिण कोरिया 19 से 22 अगस्त तक उल्ची नामक नियमित आपातकालीन अभ्यास आयोजित कर रहा है। इसके साथ साथ दक्षिण कोरिया और अमेरिका 19 से 30 अगस्त तक उल्ची-फ्रीडम गार्जियन (यूएफजी) का आयोजन भी करेंगे।

उल्ची अभ्यास दो भागों से गठित है। एक भाग दक्षिण कोरिया का स्वयं आपातकालीन अभ्यास है। अभ्यास की वजह 21 जनवरी 1968 को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन छोंग वा डीएई पर उत्तर कोरिया के सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा हमला किए जाने की स्मृति है। उसके बाद दक्षिण कोरिया ने 1968 के जून से नियमित रूप से थेगुक अभ्यास के नाम से हमले के मुकाबले के उद्देश्य से अभ्यास शुरू किया। 1969 में इसका नाम उल्ची अभ्यास कर दिया गया।

इस साल के अभ्यास में दक्षिण कोरिया के विभिन्न क्षेत्रों के 3500 से अधिक विभागों के 4 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा ले रहे हैं। अभ्यास का एक अहम मुद्दा नई सरकार द्वारा स्थापित नए विभागों और अभी-अभी सेजोंग शहर स्थित सरकारी भवन में स्थानांतरित संस्थाओं की निगरानी करना है।

इसके अलावा, उल्ची अभ्यास के दौरान अन्य अभ्यास भी आयोजित किए जाएंगे। वे हैं पश्चिम सागर के पांच द्वीप यानिकि बेनल्योंग आईलैंड, तेछोंग आईलैंड, सोचोंगतो आईलैंड, उ-तो आईलैंड व येनप्योंग आईलैंड, और दक्षिण व उत्तर कोरिया के सीमांत क्षेत्रों में निवासियों के हटाने का इमरजेंसी अभ्यास। वहीं राजधानी क्षेत्र में उत्तर कोरिया के लम्बी दूरी वाली तोपों के हमले के मुकाबले निकासी अभ्यास, पानी और बिजली गुल होने की स्थिति के मुकाबले में अभ्यास। जीवन में आवश्यक चीजों व दवाओं का वितरण और वेबसाइट पर हमले के खिलाफ अभ्यास आदि।

उल्ची अभ्यास का दूसरा भाग दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्याभ्यास है, जिसका नाम है उल्ची-फ्रीडम गार्जियन (यूएफजी)। वर्ष 1976 से शुरु हुआ यह सैन्य अभ्यास हर साल अगस्त से सितंबर तक आयोजित किया जाता है और दो हफ्तों तक चलता है। इस साल के सैन्याभ्यास में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के क्रमशः 50 हजार और 30 हजार सैनिक भाग ले रहे हैं।

दक्षिण कोरिया सरकार ने जुलाई में उल्ची अभ्यास का आयोजन करने की घोषणा की। इसके बाद उत्तर कोरिया की श्रमिक पार्टी के अखबार रोतोंग सिन्मुन पर छपे लेख में कहा गया है कि अगर दक्षिण कोरिया और अमेरिका फिर एक बार संयुक्त सैन्याभ्यास आयोजित करते हैं, तो कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति और बिगड़ेगी। लेकिन उसके बाद आयोजित सिलसिलेवार वार्ताओं में उत्तर और दक्षिण कोरिया ने सैन्याभ्यास पर चर्चा कभी नहीं की। दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने 10 अगस्त को कहा कि उन्होंने पानमुन जान के माध्यम से उत्तर कोरिया को सैन्याभ्यास के समय और विषय से संबंधित जानकारी दी है। लेकिन उत्तर कोरिया ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।

विश्लेषकों का मानना है कि क्या इस बार का सैन्याभ्यास उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों पर प्रभाव डालेगा या नहीं, अभी यह पता नहीं है। लेकिन केसोंग औद्योगिक पार्क पर दोनों पक्षों के बीच सहमति हासिल होने के चलते कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति सुधरने की उम्मीद है। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुन हाय के आह्वान में 16 अगस्त को दक्षिण कोरिया ने औपचारिक रूप से उत्तर कोरिया के बिछुड़े हुए परिजनों का पुनर्मिलन करने का सुझाव दिया। 18 अगस्त को उत्तर कोरिया ने इसे स्वीकार कर 23 अगस्त को दोनों पक्षों के रेड क्रॉस के बीच वार्ता करने पर सहमति जताई। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के जवाब की प्रशंसा की। लेकिन उत्तर कोरिया द्वारा प्रस्तुत केम्गांग माउंट पर्यटन के मुद्दे पर दक्षिण कोरिया ने विचार करने के बाद अपना रुख स्पष्ट करने की बात कही है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040