नेपाल स्थित चीनी राजदूत वू छून थाए ने हाल ही में काठमांडु में यह दोहराया कि चीन ने नेपाल में संविधान सभा के चुनावों को समर्थन देने का वचन दिया है, और चीन हर समय नेपाल की मदद देने को तैयार है।
वू छून थाए ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला के साथ वार्ता के समय उक्त बातें कहीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि चीन कभी भी नेपाल के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता, और नेपाल के विकास, प्रगति, शांति व स्थिरता का समर्थन व मदद भी देगा।
कोईराला ने लंबे समय में नेपाल को चीन द्वारा दिये गये समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नेपाल की सभी पार्टियों ने संविधान सभा के चुनाव के लिये तैयारी की है, और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मदद के लिए भी धन्यवाद दिया।
चंद्रिमा