2 जुलाई की रात उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान के आदिवासी क्षेत्र में अमेरिकी ड्रॉन हमला किया गया, इस हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान के सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने 3 जुलाई को इस बात की पुष्टि की।
स्थानीय मीडिया के अनुसार 2 जुलाई की रात लगभग एक बजे अमेरिका ने ड्रोन से उत्तरी वज़िरिस्तान की राजधानी मिरानशाह पर चार मिसाइलें दागकर हमला किया जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमले के बाद लम्बे समय तक अमेरिका के ड्रोन विमान उस क्षेत्र के ऊपर उड़ते रहे थे, जिससे उस इलाके में लोगों में दहशत फैल गई।
बताया जाता है कि मृतकों में ज़्यादादर लोग पाकिस्तान के उग्रवादी संगठन हाक्कानी नेटवर्क के सदस्य थे।
आपको बता दें कि यह इस साल पाकिस्तान में ये अबतक का 15वां हमला है। अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार इस साल की शुरुआत से अब तक कम से कम 87 लोग हवाई हमलों में मारे गए हैं।
(रमेश)