द हिंदु समाचार पत्र के मुताबिक, हाल में बांग्लादेश संसद ने देश के इतिहास में सबसे गंभीर "आतंकवाद विरोधी कानून" को संशोधित कर पारित किया, जिसमें आतंकवाद को पुनःपरिभाषित किया गया।
बांग्लादेश के गृह मंत्री महीउद्दीन खान अलमगीर ने कहा कि इस कानून के अनुसार बांग्लादेश आसपास के देशों के साथ सहयोग करते हुए आतंकवादी व आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। न्यायालय संगत प्रावधानों के आधार पर इंटरनेट पर प्राप्त सामग्री को संबंधित कानूनी सबूत के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है। साथ ही इस विधेयक में बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक को संदिग्ध खातों को फ्रीज करने के लिये अधिकृत भी किया है।
बांग्लादेश के कानून अधिकारियों का कहना है कि अब यह नव संशोधित कानून बांग्लादेश के राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। पड़ोसी देशों के साथ सहयोग करने व आतंकी संगठन के वित्तीय मामलों की जांच में इसके कई लघु परिपथ मौजूद हैं।
अंजली