चौथा चीन-दक्षिण पूर्व एशिया-दक्षिण एशिया टेलिविज़न कला सप्ताह 5 जून को खुनमिंग में उद्घाटित हुआ। चीन, भारत और बांग्लादेश समेत 8 देशों से आये राष्ट्रीय टीवी संस्थाओं के प्रमुख, होस्ट और कलात्मक मामले से जुड़े अधिकारी चीन-दक्षिण पूर्व एशिया-दक्षिण एशिया टेलिविज़न कला के विकास और इसपर सहयोग के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं।
इस कला सप्ताह में कई देशों के टीवी जगत में काम कर रहे लोगों को अपनी उपलब्धियां और अनुभवों को साझा करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही वो आपसी सहयोग पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। इस स्वर्णिम अवसर का द्विपक्षीय और बहुपक्षीय आदान-प्रदान भी मज़बूत करने पर भी विचार किया जा सकता है।
(लिली)