चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 27 मई को बर्लिन में चीन-जर्मनी उद्योग और वाणिज्य जगत के भोजन में हिस्सा लिया और भाषण देते हुए चीन की आर्थिक स्थिति और नीतियों की जानकारी दी। जर्मन उप-प्रधानमंत्री और आर्थिक मंत्री फिलिप रोसलर, चीन-जर्मनी आर्थिक सलाहकार आयोग के जर्मन अध्यक्ष पीटर लोस्चेर, चीन और जर्मन के उद्योग और वाणिज्यिक जगत के विभिन्न प्रतिनिधियों समेत 500 लोगों ने दोपहर के भोजन में भाग लिया।
भाषण में ली खछ्यांग ने कहा कि मौजूदा यात्रा उनकी प्रधानमंत्री बनने के बाद यूरोपीय देश की पहली यात्रा है, जिससे साबित हुआ है कि चीन चीन-जर्मनी संबंध और चीन-यूरोप संबंध को बहुत महत्व देता है। उन्होंने कहा कि चीन यूरोप के प्रति पूंजी निवेश और खुलेपन का विस्तार जारी रखेगा। चीन को आशा है कि यूरोपीय संघ चीन के साथ व्यापार संरक्षणवादी नीतियों का विरोध करेगा और व्यापार में मौजूद समस्याओं का उचित निपटारा करेगा।
लंच में भाग लेने वाले जर्मन उप-प्रधान मंत्री फिलिप रोसलर ने कहा कि यूरोपीय संघ ने चीन के फोटोवोल्टिक उत्पाद और वायरलेस दूरसंचार उपकरणों को लेकर डम्पिंग और सब्सिडी विरोधी जांच की। जर्मनी इसका विरोध करता है और आशा करता है कि चीन और यूरोप वार्ता से व्यापारिक विवादों का समाधान करेंगे।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन यूरोपीय एकीकरण का समर्थन करता है। इस साल चीन-यूरोप चौतरफा रणनीतिक साझेदार संबंध की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ है। चीन यूरोप के साथ रणनीतिक विश्वास बढाने और विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग करने को तैयार है। (रूपा)