हाल ही में चीनी प्रधानमंत्री ली खछयांग ने पाकिस्तान की यात्रा संपन्न की। पाकिस्तान के मुख्य अख़बारों और वेबसाइटों ने प्रमुखता से चीनी प्रधानमंत्री के इस दौरे पर रिपोर्ट करते हुए सकारात्मक मूल्यांकन किया।
पाकिस्तान की एसोसिएटेड प्रेस ने अपने वेबसाइट ने लंबे लेख में ली खछयांग की इस यात्रा के महत्व का सारांश किया। इस लेख के अनुसार पाकिस्तान की यात्रा के दौरान चीन और पाकिस्तान दोनों देशों के नेताओं ने अधिक सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इससे हर क्षेत्र में दोनों देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ-साथ दोनों देशों के नेताओं ने अंतर्रष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर आम सहमति भी जताई। चीन और पाकिस्तान के बीच रणनीतिक भागीदारी का निरंतर विकास क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को काफी लाभ पहुंचाएगा।
पाकिस्तानी अखबर द नेशनस के मुताबिक पाक के इतिहास में महत्वपूर्ण दौर में चीनी प्रधानमंत्री ली खछयांग ने पाकिस्तान की यात्रा की। यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों में मील का एक पत्थर होगी। इससे चीन और पाकिस्तान के बीच संबंधों का ज्यादा विकास होगा। दोनों देशों के बीच दोस्ती का विकास द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शांति, स्थिरता एवं समृद्धि को लाभ पहुंचाएगा।
(हैया)