चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 26 मई को जर्मन प्रधानमंत्री भवन में सुश्री मोर्केल के साथ मुलाकात की। मुलाकात में दोनों ने भविष्य में चीन और जर्मनी के बीच सहयोग की दिशा-निर्देश करने और चीन-जर्मनी रणनीतिक साझेदार संबंध को गहराने पर महत्वपूर्ण सहमति की।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और जर्मनी का सहयोग दोनों देशों के हितों से मेल ही नहीं खाता, बल्कि चीन-यूरोप संबंध और दुनिया के लिये लाभदायक भी है। चीन जर्मनी के साथ दोनों देशों के संबंधों को आगे बढाने के लिये समान कोशिश करने को तैयार है।
ली खछ्यांग ने कहा कि हाल में यूरोपीय संघ ने चीनी फोटोवोल्टेइक उत्पादनों और वायरलेस संचार उपकरणों के खिलाफ़ डम्पिंग विरोध जांच करने की योजना बनाई, जो कि चीन इसका दृढ़ विरोध करता है। चीन को आशा है कि व्यापार युद्ध का स्थान लेकर वार्ता व सलाह मशविरे से समस्या का उचित रूप से समाधान किया जा सकेगा। आशा है कि जर्मनी यूरोपीय संघ और चीन के बीच विवादों के समाधान के लिए सकारात्मक भूमिका अदा कर सकेगा।
मोर्केल ने कहा कि जर्मनी चीन के साथ आवाजाही मजबूत करने को तैयार है, ताकि जर्मनी-चीन रणनीतिक साझेदार संबंध आगे बढ़ सके।
मोर्केल ने कहा कि जर्मनी यूरोप-चीन सहयोग का समर्थन करता है और सहयोग में पैदा समस्या के समाधान के लिये वार्ता करने का पक्ष लेता है, ताकि व्यापार-विवादों को दूर किया जा सके।
(रूपा)