चीनी प्रधानमंत्री 19 से 27 मई तक भारत, पाकिस्तान, स्विट्जरलैंड और जर्मनी के दौरे पर हैं। चीन स्थित पाकिस्तानी राजदूत मसूद खालिद ने हाल में कहा कि पाकिस्तान ली खछ्यांग की पहली विदेशी यात्रा के पड़ावों में एक है, जाहिर है कि दोनों देश आपस में द्विपक्षीय संबंधों को महत्व देते हैं। इस यात्रा चीन-पाक मैत्री के लिए एक नया मील का पत्थर होगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ली खछ्यांग का स्वागत करता है। उन्हें विश्वास है इस यात्रा से चीन-पाक संबंधों के विकास को नई ताकत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद 60 से अधिक वर्षों में चीन-पाक संबंध आगे बढ़ते जा रहे हैं। दोनों के बीच परंपरागत दोस्ती भी गहरी हो रही है, साथ ही द्विपक्षीय सहयोग भी व्यापक हो रहा है। उन्हें आशा है कि दोनों पक्ष इस यात्रा के मौके पर द्विपक्षीय संबंध गहरा करने के लिए अर्थपूर्ण और वास्तविक चर्चा करेंगे, साथ ही संपर्क और आदान प्रदान आदि क्षेत्रों में ज्यादा सहमतियां हासिल करेंगे।
पिछले कई साल में दोनों देशों ने एक दूसरे में यात्रा के लिए विश्वविद्यालय छात्रों के प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं, जो चीन-पाक दोस्ती के भविष्य के लिए एक मज़बूत आधार है। लेकिन मानविकी आदान प्रदान सिर्फ युवा लोगों के बीच नहीं, बल्कि मीडिया, थिंक टैंक संस्थाओं और अकादमियों के बीच भी होना चाहिए।
(दिनेश)