चीनी प्रधानमंत्री ली खछयांग 22 से 23 मई तक पाक की औपचारिक यात्रा करेंगे। यात्रा से पहले पाक विद्वानों व विशेषज्ञों के अनुसार ली खछयांग की प्रथम विदेश यात्रा में पाकिस्तान के शामिल होने से यह दिखता है कि चीन उस के साथ संबंधों को महत्व देता है और पाक-चीन मित्रता मजबूत हैं।
पाक नीतिगत अनुसंधान केंद्र के प्रभारी खालिद रहमान ने कहा कि लम्बे समय से पाक और चीन ने राजनीति, अर्थव्यवस्था और संस्कृति आदि क्षेत्रों में सहयोग किया है। दोनों देश एक दूसरे का समर्थन करते है और सांस्कृतिक आवाजाही को गहराते भी हैं।
पाक सांसद मुशाहिद हुसैन सैयद ने कहा कि ली खछयांग की पाक यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
पाक की प्रमुख मीडियाओं ने ली खछयांग की पाक यात्रा को महत्व दिया है। लोकमत है कि मौजूदा यात्रा से दोनों देशों के संबंधो में विकास होगा।(रूपा)