चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 20 मई को नयी दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्ता में बलपूर्वक कहा कि चीन और भारत के बीच सहयोग बढ़ाया जाना चाहिए और रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंध को मजबूत किया जाना चाहिये।
इसके लिये दोनों पक्षों को इन बातों पर ध्यान देना चाहिये। पहला, रणनीतिक संपर्क और राजनीतिक विश्वास बढ़ाया जाए। दूसरा, व्यवहारिक सहयोग मजबूत किया जाए। तीसरा, रक्षा सहयोग और सुक्षा विश्वास उन्नत किया जाए। चौथा, सांस्कृतिक आवाजाही का विस्तार किया जाए और आपसी समझ बढ़ाया जाए। पांचवा, एक दूसरे की चिंताओं को ध्यान में रखकर संवेदनाशील मामलों का उचित रूप से निपटारा किया जाए और सीमा समस्या पर वार्ता प्रक्रिया बढ़ायी जाए। छठा, अंतर्राष्ट्रीय मामलों में समान हित की रक्षा के लिए सहयोग बढ़ाया जाए।