चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 20 मई को नई दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्ता की। दोनों पक्षों ने मंजूरी दी कि उद्योग पार्क स्थापित करने और बुनियादी संस्थापनों के निर्माण करने जैसे क्षेत्रों में बड़ी पैमाने वाली परियोजना का सहयोग किया जाएगा, और साथ ही दोनों नेताओं समान रूप से आह्वान किया कि चीन, भारत, मयांमार और बंग्लादेश आर्थिक गलियारों का निर्माण किया जाए, ताकि चीनी और भारतीय बड़े बाज़ार ज्यादा जोड़ा जा सके।
(श्याओ थांग)