चीन के प्रधान मंत्री ली ख-छ्यांग ने रविवार को तीसरे पहरे नई दिल्ली के हवाई अड्डे पर अपने लिखित बयान में कहा कि आज की दुनिया में दो सब से बड़े विकासशील देश होने के नाते चीन और भारत के बीच संबंधों का लगातार स्वस्थ एवं स्थिर विकास होना दोनों देशों के मूल हितों में है और एशिया यहां तक कि पूरी दुनिया की शांति एवं समृद्धि के लिए भी फायदेमंद है। चीन सरकार भारत के साथ संबंधों के विकास को भारी महत्व देती है और भारत को प्रमुख साझेदार एवं दोस्त मानती है। विश्वास है कि उन की भारत-यात्रा से दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान, सहयोग, विश्वास एवं मैत्री को बढाने का लक्ष्य अवश्य ही पूरा होगा और शांति एवं समृद्धि के उम्मुख चीन-भारत रणनीतिक सहयोग वाले साझेदार संबंध को नई प्रेरकशक्ति मिलेगी।