Web  hindi.cri.cn
सीमा संबंधित मुद्दों का समधान ढूंढ़ रहे हैं- चीन-भारत
2013-05-03 18:42:36
चीन और भारत की सीमा पर हाल में उठे सवालों के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वुनयिंग ने 3 मई को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि चीन और भारत शांतिपूर्ण वार्ता के जरिए सीमा मुद्दे समेत सभी विवादों का निपटारा करने में संलग्न हैं और इन विवादों से द्विपक्षीय संबंधों पर प्रभाव न पड़े ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब दोनों पक्ष सीमा समन्वय व्यवस्था और राजनयिक वार्ता आदि माध्यमों के जरिए आमने-सामने होने की घटना पर घनिष्ठ संपर्क कायम किए हुए हैं, ताकि समाधान ढूंढ़ा जा सके। चीन भारत के साथ सीमांत क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के प्रयासों के लिए तैयार है।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी के आमंत्रण पर भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद 9 और 10 मई को चीन की औपचारिक यात्रा करेंगे। संबंधित कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए ह्वा छ्वुनयिंग ने कहा कि खुर्शीद की यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही के लिए बेहद अहम है। चीन की यात्रा के दौरान खुर्शीद वांग यी समेत चीनी नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंध और अन्य समान दिलचस्पी वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
ह्वा छ्वुनयिंग ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन-भारत संबंधों में व्यापक प्रगति हुई है। दोनों के बीच आपसी विश्वास, व्यावहारिक सहयोग और अन्तरराष्ट्रीय मुद्दों पर बेहतर समन्वय कायम रहा है। चीन भारत के साथ रणनीतिक साझेदार संबंध बढ़ाने को तैयार है।
(ललिता)
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040