दक्षिण अफ़गानिस्तान के हेलमंड प्रांत में हुए बम हमले में तीन ब्रिटिश सैनिक मारे गए हैं। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
सूत्रों के मुताबिक, 30 अप्रैल को ये तीन सैनिक हेलमंड प्रांत के नहर साराची क्षेत्र में नियमित गश्त कर रहे थे, उसी दौरान सड़क पर एक बम विस्फोट हुआ। हालांकि उन्हें तुरत ब्रिटिश सैन्य अड्डे भेजा गया ,लेकिन हालल गंभीर होने के चलते उनकी मौत हो गई।
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अफ़गान सेना हेलमंड प्रांत को अपने हाथ में लेने के बाद वहां तैनात ब्रिटिश सेनिकों की सुरक्षा स्थिति सुधार रही है। लेकिन सैनिकों के कार्रवाई क्षेत्र में अब भी बम विस्फोट व आतंकियों के हमले जैसे जोखिम व खतरे मौजूद हैं।
अंजली