Web  hindi.cri.cn
चीन में एच 7 एन 9 बर्ड फ्लू की रोकथाम
2013-04-04 18:47:27

दक्षिण-पूर्वी चीन के च च्यांग प्रांत में 3 अप्रैल को एच 7 एन 9 बर्ड फ्लू विषाणु से पीड़ित दो मामले दर्ज हुए, इस तरह पूरे चीन में 9 व्यक्ति एच 7 एन 9 बर्ड फ्लू विषाणु की चपेट में आ चुके हैं। अब तक उनमें से 3 रोगियों की मौत हो गई है। चीनी स्वास्थ्य आयोग ने 3 अप्रैल को विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित विभागों को इससे निपटने के निर्देश दिए। लीजिए सुनिए विस्तार से।

दक्षिण-पूर्वी चीन के च च्यांग प्रांत के स्वास्थ्य विभाग ने 3 अप्रैल को एच 7 एन 9 बर्ड फ्लू विषाणु से प्रभावित दो मामले दर्ज होने की पुष्टि की। दोनों पुरुष हैं, जिनमें एक 38 वर्षीय रसोईए की मौत 27 मार्च को हुई। एक अन्य रोगी की उम्र 67 वर्ष है, जिसका इलाज जारी है। उन दोनों के साथ संपर्क में रहने वालों की स्थिति सामान्य बताई जाती है।

हालांकि वेबसाइटों पर यह कहा जा रहा है कि पेइचिंग में सौ से अधिक लोग विषाणु के शिकार बन गए हैं। लेकिन चीनी रोग नियंत्रण केन्द्र के संबंधित अधिकारी फंग ची च्येन ने इससे इनकार किया है। उनका कहना हैः

"वेबसाइट पर चल रही इस तरह की बातें अफवाह हैं। हमें इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।"

फंग ची च्येन ने कहा कि रोग नियंत्रण विभागों ने निमोनिया की निगरानी पर जोर दिया है, जिसके कारणों का पता नहीं चल सकता है। निगरानी मजबूत होने के चलते और अधिक मामले दर्ज होने की संभावना है।

बताया जाता है कि एच 7 एन 9 बर्ड फ्लू विषाणु की रोकथाम के लिए संबंधित सभी विभागों को अभिकर्मक दिए गए हैं। जल्द ही टीके का अनुसंधान शुरू होगा। फंग ची च्येन ने कहा कि एच 1 एन 1 फ्लू टीके के अनुसंधान में 6 से 8 महीने का समय लगा। अनुमान है कि इस बार और लम्बे समय की जरूरत होगी।

फंग ची च्येन ने कहा कि विषाणु के स्रोत और प्रसार के माध्यम अब तक स्पष्ट नहीं हैं, जिसकी जांच हो रही है। लेकिन कोई सबूत नहीं मिला है कि विषाणु का प्रसार लोगों के बीच में हो सकता है। उन्होंने कहा

"अब तक पुष्ट हो चुके 9 मामलों की दृष्टि से इस विषाणु का लोगों के बीच प्रसार का कोई सबूत नहीं है। हमने उनके साथ घनिष्ठ संपर्क करने वालों की निगरानी की, लेकिन कोई असामान्य रिपोर्ट नहीं मिली है। इससे जाहिर है कि विषाणु की लोगों के बीच फैलने की क्षमता नहीं है।"

चीनी स्वास्थ्य आयोग ने 3 अप्रैल को विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित विभागों से एच 7 एन 9 बर्ड फ्लू विषाणु की शीघ्र रोकथाम की मांग की। रोजाना इसकी रिपोर्ट देने की व्यवस्था स्थापित हो चुकी है।

हालांकि अब तक इसका लोगों में प्रसार होने की खबर नहीं मिली है, लेकिन आजकल चीन में श्र्वास रोग फैलने का समय है। विशेषज्ञों ने नागरिकों को संबंधित रोकथाम कदम उठाने का सुझाव दिया। पेइचिंग विश्वविद्यालय के अधीनस्थ जन अस्पताल के डॉक्टर काओ चान छंग ने कहा कि नागरिकों को अस्पताल में क्रॉस संक्रमण की रोकथाम करनी पड़ती है। उन्होंने कहाः

"विभिन्न रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के बीच घनिष्ठ संपर्क नहीं होना चाहिए। अगर स्थिति गंभीर नहीं है, तो स्थानीय स्वास्थ्य संगठन में इसका इलाज करना चाहिए। इसके अलावा, स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों का स्वास्थ्य सुनिश्चित होना चाहिए। बुखार से पीड़ित रोगियों के साथ संपर्क करने वाले डॉक्टरों और नर्सों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा, ताकि रोग के प्रसार से बचा जा सके।"

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 3 अप्रैल को कहा कि वह चीन सरकार के साथ संपर्क बनाते हुए संबंधित जानकारी सदस्य देशों को देगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040