पाकिस्तान में ऊर्जा की कमी की स्थिति दिन ब दिन बिगड़ रही है। बिजली कटौती, डीजल और प्राकृतिक गैस की कमी आदि समस्याओं से पाकिस्तान में व्यापक कताई कारखाने बन्द हो गए हैं या उत्पादन में कमी आई है। अब तक 60 से 70 प्रतिशत कारखानों को बन्द करना पड़ा है। लेकिन पाक सरकार इस दिशा में कोई क़दम नहीं उठा सकी है।
पाकिस्तान का दूसरा बड़ा टेक्सटाइल-उद्योग शहर होने के चलते फैसलाबाद में कई कारखाने यूरोपीय और अमेरिकी ब्रांडों के लिए वस्त्र तैयार करते हैं। ये मुख्य तौर पर ब्रिटेन, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात आदि देशों में बेचे जाते हैं। लेकिन हाल के वर्षों में विश्व आर्थिक संकट की वजह से यूरोपीय देशों और अमेरिका में क्रय शक्ति कम हो रही है। इसके अलावा, व्यापारिक संरक्षणवाद से पाक उपक्रमों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसलिए कई पाक उपक्रमों ने अपने बाज़ार को चीन की ओर मोड़ लिया है।
(ललिता)