Web  hindi.cri.cn
चीनी जन बैंक के प्रधान ने संवाददाता के सवालों का जवाब दिया
2013-03-14 14:58:07

13 मार्च को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष, चीनी जन बैंक के प्रधान चो श्याओ छुआन, और उप-प्रधान ल्यू शी यू ने मुद्रा नीति और वित्तीय सुधार संबंधित सवालों का जवाब दिया।

चो श्याओ छुआन ने कहा कि फ़रवरी में सीपीआई की वृद्धि अनुमान से अधिक रही। इससे ये पता चलता है कि हमें मुद्रास्फीति के विषय पर सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन लगातार स्थिर मुद्रा नीति लागू करता रहेगा, और मुद्रा नीति जैसे कदमों द्वारा दाम और मुद्रास्फीति को स्थिर बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में चीन क्रेडिट निरंतर वृद्धि बनाए रखेगा, साथ ही समाज में वित्तदान की वृद्धि भी स्थिर बनाएगा।

मकान के दाम के नियंत्रण की चर्चा पर चो श्याओ छुआन ने कहा कि जन बैंक ढांचागत क्रेडिट नीति द्वारा मकान के दामों को नियंत्रित करने की कोशिश करेगा।

उन्होंने यह भी कहा है कि विश्व वित्तीय संकट एक विशेष अवसर है, जिससे विदेश में चीनी मुद्रा रेनमिनबी का प्रयोग करने में बहुत विकास हुआ है। स्वतंत्रता से रेनमिनबी का एक्सजेंज करना चीन की एक दीर्घकालीन नीति है।

रेल मंत्रालय के सुधार पर ल्यू शी यू ने कहा कि रेल मंत्रालय में प्रशासन और कारोबार के विभाजन से बैंक के ऋण पर कुप्रभाव नहीं पड़ेगा।

उपस्थित लोगों ने क्षेत्रीय सरकार के वित्तदान मंच, थाईवान जलडमरू-मध्य के दोनों तटों पर मुद्रा की गणना का बुनियादी ढांचा, चीनी बैंक व्यवसायों की गुणवत्ता जैसे प्रश्नों का भी उत्तर दिया।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040