Web  hindi.cri.cn
भारत में पिछले 12 वर्षों में कार बिक्री सबसे कम
2013-03-14 11:31:01

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सायम) के अनुसार, हाल ही में ईंधन के दाम बढ़ने, ऊंची ब्याज दरें और अर्थव्यवस्था में मंदी के चलते बीते फरवरी माह में कारों की ब्रिक्री 25.7 प्रतिशत घटकर 12 साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई।

भारतीय बाजार में इस वर्ष फरवरी में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री करीब 11 फीसदी घटकर 68388 रह गई, जो पिछले वर्ष इसी महीने 76891 रही थी।

सायम द्वारा पहले जारी पूर्वानुमान के अनुसार, वित्त वर्ष 2012-2013 में, भारत में, वाहनों की बिक्री में 10 से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की आशा है। लेकिन फरवरी में उसने इस वृद्धि दर को 0 -1 प्रतिशत तक समायोजन किया। चालू वित्त वर्ष समाप्त होने वाला है, भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस नई वृद्धि दर को प्राप्त करना भी मुश्किल है।

अंजली

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040