Web  hindi.cri.cn
हर्षित वसंतोत्सव समारोह दिल्ली में आयोजित
2013-02-28 18:06:24

भारत स्थित चीनी दूतावास और भारत-चीन आर्थिक व सांस्कृतिक आयोग द्वारा आयोजित "वर्ष 2013 हर्षित वसंतोत्सव" नामक समारोह 25 फरवरी की रात को शुरू हुआ। समारोह में चीनी परंपरागत कला तथा भारतीय लोक कला का आकर्षण पूरी तरह से छाया रहा। दोनों देशों के नौजवान कलाकरों के प्रदर्शन से दर्शकों को खुब मज़ा आया। भारत स्थित चीनी राजदूत वेईवेई और भारत की केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्रीमती चन्द्रेश कुमारी कटोच समेत विभिन्न जगतों के 600 से अधिक लोगों ने समारोह में शिरकत की।

भारत स्थित चीनी राजदूत वेईवेई ने संबोद्धित करते हुए कहा कि हर्षित वसंतोत्सव समारोह पहली बार भारत में आयोजित किया गया है, जो स्थानीय लोगों को बहुत पसंद आया है। इस गतिविधि से चीन-भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने और आम जनता के बीच मैत्री बढ़ाने पर सकारात्मक भूमिका निभाया गया।

केन्द्रीय संस्कृति मंत्री चन्द्रेश कुमारी कटोच ने अपने भाषण में चीनी जनता को वसंत त्यौहार के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उनका मानना है कि इस समारोह से न केवल दर्शकों को बढ़िया कला देखने को मिला, बल्कि भारतीय लोगों को चीनी परंपरागत संस्कृति और लोक कला के बारें मे जानने को भी मिला हैं।

समारोह के हॉल में "वसंत त्यौहार में चीन" नामक चित्रों की प्रदर्शनी की गई, जिसमें 40 से अधिक फॉटो थे। इन चित्रों के ज़रिये चीन के वसंत त्यौहार से जुड़े अवधारणाएं व रीतिविराज़ का परिचय दिया गया। (लिली)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040