कनाडा के प्रधान मंत्री स्टेफिन.हार्पर ने भी 8 फरवरी को बयान जारी कर संसार के तमाम चीनियों को त्यौहार की शुभकामनाएं दीं। उन का कहना हैः
`चीन के नववर्ष के उपलक्ष्य में लोग अपने-अपने घर लोटकर परिवार वालों और मित्रों से मिलते हैं, एक दूसरे को उपहार देते हैं, बीते साल की समीक्षा करते हैं और भविष्य को बड़ी आशा से देखते हैं। इस विशेष मुहूर्त पर आतिशबाजी की जाती है और पटाखे छोड़े जाते हैं।यह सुन्दर दृश्य देखकर मैं खुद को सोचने से नहीं रोक सकता हूं कि` कनाडा में भी चीनी संस्कृति कितनी सजीव और शक्तिशाली है। इससे हमें याद दिलाया जाता है कि कनाडा में चीनी मूल के लोगों ने हमारे महान राष्ट्र के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान किया है।