चीन के सब से बड़े परंपरागत पर्व---वसंतोत्सव के आने से पहले विदेशी नेताओं ने पत्र,नेटवर्क और वीडियो-ओडियो जैसे माध्यमों के जरिए दुनिया भर के चीनियों को बधाई संदेश दिए।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने सब से पहले 7 फरवरी को वीडियो-संदेश भेजकर चीनी मीडिया से चीनियों को चीनी नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में कहाः `वसंतोत्सव के आसीन्न होने पर मैं आप लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि आप लोग नव वर्ष में स्वस्थ और सुखी रहे।` उन्होनें विशेष रूप से चीनी में `नव वर्ष की मुबारक `और `वसंतोत्सव की बधाई` कही।
`संयुक्त राष्ट्र महासचिव के नाते मैं चीनी नवनर्ष के उपलक्ष्य में व्यापक चीनियों को पर्व की सब से उत्साहपूर्ण बधाई देता है। नववर्ष में शांति एवं समृद्धि के लिए हम हाथ में हाथ मिलाकर आगे बढें और पृथ्वी के स्वास्थ्य के लिए समान कोशिश करें।`
संयुक्त राष्ट्र के उपमहासचिव ऊ होंग-बो ने भी बधाई-संदेश भेजा। उल्लेखनीय है कि ऊ होंग-बो संयुक्त राष्ट्र के आठवें चीनी उपमहासचिव हैं। उन्होंने कहाः
`चीन के परंपरागत वसंतोत्सव के उपलक्ष्य में मैं न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में दुनिया भर के चीनियों को त्योहार की बधाई देता हूं।`