श्रीलंका सरकार इस वर्ष सोयाबीन उत्पादन योजना लागू करेगी, ताकि सोयाबीन के उत्पादन में वृद्धि हो सके और इसे कम मात्रा में आयात करने की ज़रूरत पड़े। श्रीलंका के कृषि मंत्रालय ने यह खबर जारी की है।
यह योजना थालावा और वेल्लान्कुलाम क्षेत्र में लागू होगी। एक अधिकारी के मुताबिक अब अच्छी गुणवत्ता वाले सोयाबीन बीज का उत्पादन शुरू हो चुका है और जल्द ही बीज किसानों को बांटा जाएगा। वहीं सरकार किसानों को तकनीकी सहायता भी प्रदान करेगी।
गौरतलब है कि, वर्तमान में श्रीलंका हर वर्ष 9 करोड़ 49 लाख डॉलर खर्च कर 1 लाख 70 हज़ार टन सोयाबीन आयात करता है। जबकि श्रीलंका में सिर्फ 6 हज़ार टन सोयाबीन का उत्पादन होता है।
(दिनेश)