4 जनवरी को पाकिस्तान द्वारा की गई एक घोषणा में अमेरिका के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद जताई गई, ताकि अमेरिकी ड्रोन विमानों के पाकिस्तान के प्रादेशिक आकाश में हमला करने की समस्या को हल किया जाए।
नियमित पत्रकार सम्मेलन में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज़म ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिकी ड्रोन विमानों के पाकिस्तान के प्रादेशिक आकाश में हमला करने की कड़ी निंदा करता है।
3 जनवरी को अमेरिकी ड्रोन विमान ने वजीरिस्तान के कबायली क्षेत्र में दो हमले किए। जिसमें पाकिस्तान के शीर्ष तालिबान आतंकवादी मुल्ला नजीर और उसके आठ साथी मारे गए।
पाकिस्तान ने स्पष्ट रूप से अमेरिकी ड्रोन विमानों के हमले का विरोध किया। लेकिन अमेरिका के सी आई ए की तरफ से अपने नियंत्रण के तहत ड्रोन विमानों के समायोजन करने का संकेत नहीं है। मोअज़म ख़ान ने कहा कि हमारा विचार है कि अमेरिकी ड्रोन विमानों का हमला बिल्कुल व्यर्थ और गैर-कानूनी है। जो पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है। पाकिस्तान ने कई मौकों पर इस बात को दोहराया कि वह अमेरिका के साथ द्विपक्षीय वार्ता करना चाहता है और अमेरिकी ड्रोन विमानों के हमले का हल करना चाहता है। संयुक्त राष्ट्र सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों से संपर्क करके पाकिस्तान ड्रोन विमानों के हमले के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर रहा है।
इस के साथ मोअज़म ख़ान ने पुष्टि की कि पाकिस्तान ने तालिबान के 26 प्रमुखों की रिहाई की है, ताकि अफगानिस्तान के साथ सुलह की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाए।
(नीलम)