बांग्लादेश के विपक्षी दलों ने 9 दिसंबर को देश भर में आठ घंटे तक जगह-जगह सड़कों पर जाम लगाया। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे विपक्षी दलों की इस दौरान सत्तारूढ़ पार्टी समर्थकों व पुलिस के साथ झड़पें हुई। विपक्षी दलों के नेता के मुताबिक, झड़पों में कम से कम 4 लोग मारे गये,जबकि 600 घायल हुए हैं।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेतृत्व में 18 पार्टियों ने देश में सड़कें जाम की। प्रदर्शनकारी सरकार से अगले साल आयोजित होने वाले चुनावों को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की गारंटी की मांग कर रहे थे।
बताया जाता है सुबह 6 बज़े से दोपहर बाद 2 बज़े तक देश भर में सड़कें जाम की गई। प्रदर्शनकारियों ने तमाम मुख्य चौराहों पर बैरिकेड लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने पुलिस पर पथराव करने के साथ-साथ हाथ से बने हुए बम भी फेंके। जवाब में पुलिस ने रबर की गोलियां व आंसू गैस छोड़ी। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में दस वाहनों में तोड़फोड़ कर आग के हवाले किया, इसमें कई पुलिस वाहन भी शामिल हैं।
अंजली