अमेरिका वर्ष 2014 के बाद भी अफगानिस्तान में 15 हजार अमेरिकी सैनिकों की तैनाती पर विचार कर रहा है। ताकि स्थानीय आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी व अफगान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण व सैन्य सहायता प्रदान की जा सके।
मीडिया की ख़बरों में अमेरिका की इस योजना का उल्लेख किया गया है।
गौरतलब है कि इस साल मई में शिकागो में आयोजित नाटो के शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व सहयोगी दलों के नेताओं ने यह पुष्टि की कि अमेरिका व नाटो वर्ष 2013 के मध्य में अफगान सरकार को सुरक्षा ज़िम्मेदारी सौंप देंगे। जबकि वर्ष 2014 के अंत से पहले अफ़गानिस्तान में तैनात सभी सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा। उसके बाद भी सैनिकों का एक छोटा दल अफगानिस्तान में बना रहेगा।
अमेरिकी वाल स्ट्रीट जर्नल आदि मीडिया के मुताबिक, बराक ओबामा पेंटागन द्वारा प्रस्तुत कई विकल्पों पर विचार कर रहें हैं, जिसमें वर्ष 2014 के बाद भी अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या 6 हजार से 15 हजार के बीच रखने की अपील की गई है।
अंजली