Web  hindi.cri.cn
पूर्वी चीन समुद्र में चीनी सेना और प्रशासनिक विभागों का संयुक्त अभ्यास
2012-10-19 17:23:59

चीनी नौ सेना ने 19 अक्तूबर को चीनी समुद्र निगरानी व चीनी मत्स्य प्राधिकरण विभागों के साथ पूर्वी चीन समुद्र के जल क्षेत्र में बड़े पैमाने वाला संयुक्त अभ्यास किया, जिस का उद्देश्य समुद्र में चीन के अधिकारों की रक्षा करना है। पूर्वी चीन समुद्र में सहयोग -2012 के नाम पर किया गया यह अभ्यास समुद्री जल क्षेत्र में चीन के न्यायिक प्राधिकरण जहाज और मत्स्य कार्य रक्षक जहाज का अन्य देश के युद्ध पोतों द्वारा अकारण पीछा किये जाने, गड़बड़ी डाले जाने एवं दुराश्य से बाधित किये जाने की घटनाओं को लक्षित करता है। अभ्यास में चीनी नौ सेना के जहाजों ने समुद्र में चीन के अधिकार की रक्षा में लगे चीनी समुद्र निगरानी जहाज और मत्स्य प्राधिकरण जहाज के न्यायिक काम की हिफाज़त की और सहायता दी है। संयुक्त अभ्यास के कमांडर ने बताया कि मौजूदा अभ्यास का मकसद समुद्र में चीन के अधिकार से जुड़ी आकस्मिक घटनाओं का निपटारा करना है तथा समुद्र में चीन के अधिकार तथा प्रादेशिक प्रभुसत्ता की रक्षा करने के लिए चीन का संकल्प और सक्षमता दिखाना है।

मौजूदा संयुक्त अभ्यास में चीनी नौ सेना के पूर्वी चीन सागरीय बेड़ा, चीनी कृषि मंत्रालय का पूर्वी चीन समुद्र मत्स्य प्राधिकारण तथा राष्ट्रीय समुद्र मामला ब्यूरो का पूर्वी चीन समुद्र ब्यूरो शाखा शामिल है, जिसमें चीनी नौ सेना तथा स्थानीय प्राधिकरण के कुल 11 जहाज और आठ हवाई जहाज सम्मिलित हैं। इस के मुख्य मुद्दे में पूर्वी चीन समुद्र के काल्पनिक जल क्षेत्र में चीन के न्यायिक प्राधिकरण जहाज के दूसरे देश के जहाजों द्वारा टक्कर मारे जाने से क्षतिग्रस्त होने के समय उसे सहायता देने के लिए नौ सेना के जहाज और विमान तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर सहायता देने का अभ्यास किया गया।

अभ्यास के डिप्टी कमांडर, राष्ट्रीय समुद्र मामला ब्यूरो के पूर्वी चीन समुद्र शाखा ब्यूरो के उप डायरेक्टर ल्यू जनतुंग ने जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा अभ्यास का मुख्य काम नौ सेना और समुद्र व मत्स्य प्राधिकरण विभागों के बीच सूचनाओं का साझा करना एवं तालमेल बिठाना है। उन्होंने कहाः

इस प्रकार के अभ्यास के जरिए सेना और सरकारी विभागों के बीच सहयोग व्यवस्था के विकास को बढ़ावा मिलेगा। विभिन्न अभ्यासों के आधार पर नौ सैनिक बेड़ों के सहायता देने, आपूर्ति के बंदोबस्त, समुद्र निगरानी की गश्त कार्यवाही, दोनों पक्षों की सूचनाओं के साझा प्रयोग, काम के संचालन में तालमेल तथा दूर संचार की सुगमता का स्तर उन्नत हो गया है।

फिलहाल, चीन के त्याओयू द्वीप को लेकर जापान ने तरह तरह की हरकतें कीं, जिससे विवाद तीव्र हो गया, फिर भी चीनी सेना ने लगातार संयम कायम रखा। दरअसल, मौजूदा संयुक्त अभ्यास चीन की वार्षिक योजना के मुताबिक चलाया गया है, तिस पर भी इस अभ्यास पर बड़ा ध्यान दिया गया। मौजूदा अभ्यास के जनरल कमांडर, पूर्वी चीन सागरीय नौ बेड़े के डिप्टी सेनाध्यक्ष मेजर जनरल शन हाओ ने कहा कि मौजूदा अभ्यास चीन की प्रादेशिक प्रभुसत्ता व समुद्र में अधिकार की रक्षा करने के उद्देश्य में किया गया है और सेना व सरकारी विभागों के बीच समुद्र पर चीन के अधिकार की रक्षा करने के संघर्ष में सहयोग व आपात घटने से निपटने की क्षमता की जांच की गयी है। उन्होंने कहाः

चीनी नौ सेना समुद्र में देश के न्यायिक प्राधिकरण विभागों का समर्थन करने वाली प्रबल पृष्ठ शक्ति है और दोनों पक्षों में हमेशा घनिष्ठ संपर्क कायम रहा है। मौजूदा संयुक्त अभ्यास के जरिए नौ सेना और सरकारी प्राधिकारण के बीच सहयोग की शक्ति बढ़ सकेगी और नौ सेना में समुद्र पर आपात घटने से निपटने की क्षमता भी बढ़ जाएगी। हमारा मूल उद्देश्य समुद्र में नौ सेना और सरकारी विभागों के बीच संयुक्त रूप से देश के अधिकारों की रक्षा करने की क्षमता बढ़ाना है।

पूर्वी चीन समुद्र चीन का प्रादेशिक सागर है और त्याओयू द्वीप इसी में है, जापान वर्षों से वहां के तेल क्षेत्र व विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र को लेकर चीन के साथ झगड़ा करता आया और वहां अपनी नौ बेड़ा भेजी। ऐसे में चीनी नौ सेना ने इस जल क्षेत्र में संयुक्त अभ्यास किया, जिससे समुद्र पर अपने अधिकार की रक्षा करने का चीन का पक्का संकल्प और सक्षमता जाहिर हुई है। अभ्यास के उप कमांडर, कृषि मंत्रालय के पूर्वी चीन समुद्र मत्स्य ब्यूरो के पर्यवेक्षक चाओ तुंग ने कहाः

मौजूदा अभ्यास में समुद्र में देश के अधिकारों की रक्षा करने की क्षमता की जांच परख की गयी है और चीन का संकल्प और शक्ति दिखायी गयी है। सेना और सरकारी विभागों के बीच संयुक्त अभ्यास से विभिन्न प्रकार की आकस्मिक घटनाओं का निपटारा करने की शक्ति जंच गयी है और समुद्री गश्त व मत्स्य कार्य की रक्षा करने केलिए कारगर गारंटी और मजबूत पृष्ठाधार दिया जाएगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040