Web  hindi.cri.cn
चीन पाक दोस्ती एफ एम चैनल का आरंभ
2012-10-18 16:28:24

पाकिस्तान की यात्रा कर रहे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य ली छांगछुन और पाक राष्ट्रपति जरदारी ने पाक समय के अनुसार 17 अक्तूबर की रात को इस्लामाबाद में चाइना रेडियो इंटरनेशनल की इसलामाबाद एफ एम 98 चैनल के शुभारंभ के लिए अनावरण किया। इसतरह विदेशों में सीआरआई की चैनलों की संख्या 81 तक पहुंची है।

17 अक्तूबर की रात, पाक राष्ट्रपति भवन में चीन से आए मेहमानों के स्वागत में शानदार सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें इसलामाबाद में सीआरआई की एफ एम 98 चैनल के शुभारंभ की भव्य रस्म हुई।

चाइना रेडियो इंटरनेशनल के डायरेक्टर वांग गेन न्यान और पाक राष्ट्रीय ब्रोडकास्टिंग कंपनी के अध्यक्ष मुरतजा सोलंकी के साथ चीनी नेता ली छांग छुन और पाक राष्ट्रपति जरदारी ने मिलकर इसलामाबाद एफ एम 98 चीन पाक दोस्ती चैनल के उद्घाटन के समारोह में भाग लिया और इस चैनल के आरंभ के लिए अनावरण किया।

17 तारीख को प्रसारण केलिए शुरू हुई चीन पाक दोस्ती चैनल सीआरआई द्वारा पाकिस्तान में स्थापित पूर्ण समय की चैनल है। पाकिस्तान की राजधानी इसलामाबाद और उस के आसपास के सभी इलाकों में रोज सीआरआई के 18 घंटों के अंग्रेजी व उर्दू कार्यक्रम सुनाई दे सकते हैं। सीआरआई के डायरेक्टर वांग गेन न्यान ने चैनल का प्रसारण आरंभ होने की रस्म के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि सीआरआई की यह चैनल पाक श्रोताओं को सीआरआई के जरिए अधिक सूचनाएं मुहैया कर सकती है। उन्होंने कहाः

चाइना रेडियो इंटरनशनल का उर्दू कार्यक्रम सुनने वाले पाक श्रोताओं की संख्या हमेशा अधिक होती रहती है, पाक में सीआरआई की नई एफएम चैनल के खुलने से वहां रोज सीआरआई के प्रोग्राम प्रसारित होते है और विषयवस्तु भी अधिक समृद्ध होगी। सीआरआई पाक श्रोताओं की खिदमत में विश्व व चीन के समाचार, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और मनोरंजन के कार्यक्रम प्रसारित करता है और दोनों देशों की जनता में संपर्क कायम करने तथा आवाजाही बढ़ाने की कोशिश करता है, साथ ही लोगों के सांस्कृतिक जीवन को समर्द्ध बनाता है। सीआरआई इस चैनल को पाक जनता का पसंदीदा रेडियो स्टेशन बनाने की भरसक कोशिश करेगा।

जुलाई 2010 में पाक राष्ट्रपति जरदारी की चीन यात्रा के दौरान उन के और चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ की हाजिरी में चाइना रेडियो इंटरनेशनल और पाक राष्ट्रीय ब्रोडकास्टिंग कंपनी के बीच सहयोग समझौते पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए। समझौते के मुताबिक 17 जनवरी 2011 से पाकिस्तान के इसलामाबाद, कराची, लौहार, मुल्तान और ख़ोहात आदि पांच शहरों में पाक राष्ट्रीय ब्रोडकास्टिंग कंपनी की एफएम 93 चैनल से सीआरआई के उर्दू व अंग्रेजी कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। जैसाकि पाक राष्ट्रीय ब्रोडकास्टिंग कंपनी के अध्यक्ष मुरतजा सोलंकी ने कहा है कि चीन पाक दोस्ती चैनल के खुलने से दोनों देशों की जनता के बीच आदान प्रदान का एक नया पुल खड़ा किया गया है। उनका कहना हैः

सारी दुनिया को मालूम है कि पाकिस्तान और चीन के बीच दोस्ती कितनी गहरी है, आज हम ने दोस्ती के नाम पर एक नयी चैनल खोली है, वह पाकिस्तान को चीन के संदर्भ में जानकारी मुहैया करने तथा चीन के बारे में सूचनाएं हासिल कराने का एक नया माध्यम बन जाएगी। वास्तव में चीन और पाकिस्तान के बीच कायम दोस्ती अत्यन्त मजबूत हो चुकी है, इस नयी चैनल की शुरूआत से यह दोस्ती और ज्यादा मजबूत हो जाएगी।

वर्ष 2006 में सी आर आई की प्रथम समुद्रपारी चैनल केन्या के नेरोबी में खुली, तब से अब तक सीआरआई ने सारी दुनिया में कुल 81 चैनलें खोली हैं जो पांच महाद्वीपों के 40 देशों में स्थिति हैं, जिन से रोज 1600 से ज्यादा घंटों के प्रोग्राम प्रसारित होते हैं। वैश्विक सूचनाकरण के काल में एफएम चैनल के विकास से परंपरागत रेडियो प्रसारण की सिंगल सिस्टम को नया रूप दिया गया है और इससे प्रसारण के तौर तरीके और ज्यादा हो गए हैं तथा चीन और विभिन्न देशों के लोगों के बीच संपर्क, आवाजाही और आदान प्रदान के लिए नया विशाल मंच स्थापिक हुआ है। हमें विश्वास है कि विदेशों में सीआरआई की चैनल खुलने से चीनी और विदेशी जनता के बीच मैत्री और बढ़ेगी।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040