Web  hindi.cri.cn
तिब्बत के बारे में प्रथम पुरस्कृत फोटोग्राफी प्रदर्शनी उद्घाटित
2012-10-16 17:01:39

तिब्बत के बारे में प्रथम पुरस्कृत फोटोग्राफी प्रदर्शनी 15 अक्तूबर को पेइचिंग राष्ट्रीय थिएटर में उद्घाटित हुई। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के संयुक्त मोर्चा विभाग के उप मंत्री छन शिछिंग और सथा ने उद्घाटन समारोह में पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। श्री छन शिछिंग ने मौके पर भाषण देते हुए मौजूदा प्रदर्शनी का उच्च मूल्यांकन किया।

तिब्बत के बारे में मौजूदा फोटोग्राफी प्रतियोगिता मुख्यतः नेटवर्क के माध्यम से आयोजित हुई है और जिसमें रचनात्मक भावना पर प्राथमिकता दी गयी। 200 से अधिक पेशेवर व शौकिया फोटोग्राफरों ने विभिन्न शैली में तिब्बत के सौंदर्य को कैमरे में उतारा और अपनी अपनी कृतियों में तिब्बत के वर्तमान विकास व उज्ज्वल भविष्य को प्रतिबिंबित किया। उन की रचनाओं के जरिए हमें गहरा महसूस हुई है कि इंटरनेट और कला दोनों सीमा रहित होते हैं और फोटोग्राफी के माध्यम से परस्पर संगति कायम होती है।

सूत्रों के अनुसार मौजूदा फोटोग्राफी प्रतियोगिता वर्ष 2011 में चीनी तिब्बत नेटवर्क और देश के अन्य 24 बड़े बड़े नेटवर्क मीडिया द्वारा संयुक्त रूप से सामंजस्यपूर्ण तिब्बत शीषर्क ललित कला प्रतियोगिता के आयोजन के बाद चीनी तिब्बत नेटवर्क और चीनी फोटोग्राफर संघ के द्वारा आयोजित एक नयी शानदार सांस्कृतिक कार्यवाही है, जिसमें पीपुल्स नेटवर्क, शिन्ह्वा नेटवर्क, सीसीटीवी वेबसाइट, सीआरआई ऑनलाइन और डेली चाइना वेबसाइट समेत 24 नेटवर्क मीडिया संस्थाओं ने सहायता की है और जो राष्ट्रीय इंटरनेट सूचना कार्यालय तथा तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के कला साहित्य संघ के निर्देशन में आयोजित हुई है। यह तिब्बत की सुन्दरता दिखाने वाला और एक आयोजन है, साथ ही नेटवर्क मीडिया के जरिए तिब्बत के बारे में उत्तम फोटोग्राफी कला प्रदर्शित करने की प्रथम कोशिश भी है।

सीमावर्ती तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में मुख्यतः तिब्बती जाति के लोग रहते हैं, वहां प्राकृतिक दृश्य बहुत सुन्दर है और लोग मेहनत और बुद्धिमान हैं। वर्ष 1951 में तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति चीनी राष्ट्र द्वारा साम्राज्यवादी अतिक्रण का विरोध करने, देश के एकीकरण की रक्षा करने तथा प्रादेशिक अखंडता बनाए रखने के आधुनिक कालीन संघर्ष में प्राप्त एक महान विजय है। वर्ष 1969 में तिब्बत में जनवादी सुधार लागू होने से वहां की राजनीतिक व धार्मिक मिश्रित सत्ता व्यवस्था का अंत किया गया और तिब्बती जनता के आप मालिक बन जाने का नया युग आरंभ हुआ है। वर्ष 1978 में सुधार व खुले द्वार की नीति लागू होने के बाद तिब्बती जनता ने समूची चीनी जनता के साथ मिलकर तिब्बत में अभूतपूर्व महान विकास के काल का सूत्रपात किया जिस के फलस्वरूप इस प्राचीन व अद्भुत बर्फीले पठार पर कुछ ही दशकों में ही जमीन आसमान का परिवर्तन हुआ, जो हजारों वर्ष पुरानी मानव जाति का एक असाधारण चमत्कार साबित हुआ है। इस फोटोग्राफी प्रदर्शनी के महत्व की चर्चा करते हुए श्री छन शिछिंग ने कहाः

इन फोटोग्राफी रचनाओं से असली रूप में समाजवादी तिब्बत के आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, सांस्कृतिक समृद्धि, जनजीवन के सुधार और जातीय एकता की अभिव्यक्ति हुई है और दर्शकों को नए समाजवादी तिब्बत का असली रूप दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार यह फोटोग्राफी प्रतियोगिता 17 जुलाई को पेइचिंग में शुरू हुई, तब से अब तक चार महीनों से कम समय में कुल 20 हजार लोगों ने 40 हजार कृतियां प्रतियोगिता में भाग लेने केलिए भेजीं जिन में ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी और सिन्गापुर आदि देशों में रहने वाले नेटीजनों द्वारा भेजे गए फोटो शामिल हैं। प्रदर्शनी में 300से ज्यादा चुनिंदा रचनाएं दिखाई गईं, जिन के जरिए तिब्बत के बारे में लोगों का दृष्टिकोण प्रकट हुआ, तिब्बत में सामाजिक बदलाव, धार्मिक विश्वास, सांस्कृतिक विरासत व विकास, पर्यावरण संरक्षण और जनजीवन आदि अनेक विषय शामिल हैं । ये रचनाएं दुनिया को एक ऐसा तिब्बत दिखाती हैं जो आधुनिकीकरण, जनजीवन के निरंतर सुधार और समाज में मेलमिलाप से परिपूर्ण है।

प्रदर्शनी में एक चीनी पत्रकार इन खूबसूरत कृतियों से बहुत प्रभावित हुए, वे अनेक बार तिब्बत गए और तिब्बत के बारे में उन का गहरा अनुभव है।

जब एक बार तिब्बत गये, तो अवश्य पूरी तरह प्रभावित हो जाते हैं। फिर बार बार वहां जाने के लिए मन ललचाता है। तिब्बत में लोग बहुत प्यारे, सीधे सादे और ईमानदार हैं और उन से मिलने पर मन का मिलन जैसा हो जाता है।

प्रदर्शनी में प्रदर्शित रचनाओं से दर्शकों को असाधारण सांस्कृतिक आकर्षण, मनमोहक तिब्बती सौंदर्य तथा विशिष्ट जातीय रीति रिवाज व संस्कृति का एक अलग अनुभव प्राप्त हुआ है। रिटायर मजदूर सुश्री सुन च्वुन ने कहा कि तिब्बत सचमुच अत्यन्त सुन्दर है, इस प्रदर्शनी से वह बेहत प्रभावित हुई है।

मैं कभी तिब्बत नहीं गयी, इस प्रदर्शनी को देखने के बाद मुझे वहां इस पवित्र भूमि खुद आंखों से देखने का मन हुआ है।

पता चला है कि यह प्रदर्शनी 21 अक्तूबर तक चलेगी, इसके बाद वह विदेशों पर दिखाई जाएगी।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040