Web  hindi.cri.cn
वन च्यापाओ की यूरोप यात्रा समाप्त
2012-09-21 16:15:45

19 और 20 सितम्बर को चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ ने ब्रुसेल्स में 15वें चीन यूरोप शिखर वार्ता में भाग लिया और इस के बाद बेल्जियम की औपचारिक यात्रा की है। स्वदेश लौटने के दौरान उन के साथ यात्रा पर गए चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने संवाददाताओं के साथ बाचतीच में कहा कि प्रधान मंत्री वन च्यापाओ की मौजूदा यात्रा पूरी तरह सफल रही और प्रचुर उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। यह चीन और यूरोप के बीच संबंधों के आगे विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। श्री वन च्यापाओ की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के नेताओं ने पिछले दस सालों में द्विपक्षीय संबंधों के विकास में प्राप्त उपलब्धियों व मूल्यवान अनुभवों का सिन्हावलोकन किया और चीन यूरोप सहयोग के महत्व व वैश्विक प्रभाव पर बल दिया, चीन यूरोप संबंधों के भावी विकास की दिशा स्पष्ट की एवं सारी दुनिया को परस्पर वार्ता, सहयोग व समान विकास के लिए दोनों के निरंतर प्रयास का संदेश पहुंचाया। यूरोपीय संघ के नीति निर्णय, राजनय और कानून निर्माण क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों ने मिलकर चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ के सम्मान में रात्रि भोज दिया, जिस से यह जाहिर है कि यूरोपीय संघ चीन यूरोप संबंध पर उच्च महत्व देता है। चीनी और विदेशी मीडिया मानते हैं कि मौजूदा शिखर सम्मेलन से चीन और यूरोप के बीच पारस्परिक विश्वास, चीन यूरोप संबंध का रणनीतिक महत्व, संपूर्णता, स्थिरता और सहयोग का निरंतर विकास व्यक्त हुआ है।

चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधान मंत्री वन च्यापाओ ने वार्ता तथा अपने भाषण में इंगित किया है कि चीनी व यूरोपीय संघ के नेताओं की वार्ता व्यवस्था ने अहम रणनीतिक निर्देशन की भूमिका अदा की है, चीन यूरोप सहयोग ने दोनों पक्षों के लिए बड़ा लाभ लाया है, विश्व शांति व स्थिरता, अनवरत विकास और पूर्व पश्चिम सभ्याताओं की सहिष्णुता व एक दूसरे से सीखने की योग्यता को प्रेरित किया है। श्री वन च्यापाओ ने यह सुझाव पेश किया है कि चीन और यूरोप दोनों विश्वास बढ़ाते हुए रणनीतिक संपर्क व समन्वय को मजबूत करें, प्राप्त हुई सहमतियों को मूर्त रूप देने की कोशिश करें तथा और अच्छी तरह समान हितों की रक्षा करें एवं आगे विकसित करें। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि चीन और यूरोप को चाहिए कि वे रणनीतिक ऊंचाई पर आपसी संबंधों का विकास करें, परस्पर समादर पर कायम रहें, मतभेदों को अलग रखकर समानता की खोज करें, साझा विजय के लिए कोशिश करें, इसी सही रास्ते पर आगे चलते हुए चीन यूरोप संबंध का भविष्य अवश्य ही उज्जवल होगा।

यूरोप के कर्ज संकट के सवाल पर श्री वन च्यापाओ ने दोहराया कि चीन इस सवाल के समाधान के लिए यूरोप के प्रयासों का समर्थन करता रहेगा और उचित माध्यमों से यूरोपीय कर्ज संकट का समाधान करने में मदद देगा और चीन आशा भी करता है कि यूरोप एकजुट होकर कठिनाइयों को दूर करने के लिए कदम उठाएगा और बहुमुखी उपायों से अपने आर्थिक पुनरुत्थान में नए खून का संचार करेगा।

व्यवाहारिक सहयोग के बारे में प्रधान मंत्री वन च्यापाओ ने दोनों पक्षों के बीच आर्थिक निवेश, वैज्ञानिक तकनीकी विकास, बुनियादी सुविधा निर्माण, वित्तीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सहयोग करने की एकमुश्त योजना पेश की है। जिसमें विभिन्न प्रकार के संरक्षणवाद के विरुद्ध एक दूसरे के लिए बाजार अधिक खोलने तथा संयुक्त रूप से बाजारों का विस्तार करने आदि के अनेक विषय शामिल है। ये सुझाव चीन यूरोप संबंध के संपूर्ण, संतुलित व गहरे विकास को बढ़ावा देंगे।

चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने कहा कि यूरोपीय पक्ष ने चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ के सुझावों का उच्चमूल्यांकन किया और कहा कि वो दीर्घकालीन सहयोग योगना का समर्थन करेगा, उस में भाग लेगा और चीन यूरोप संबंध के भावी विकास के लिए मजबूत आधार बनाएगा एवं रणनीतिक निर्देशन करेगा। यूरोप चीन के साथ व्यापार, निवेश और बुनियादी सुविधा निर्माण आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को तैयार है, यूरोप चीन के साथ निवेश के बारे में समझौता बनाने के लिए वार्ता शुरू करने, वार्ता के जरिए विवादों को दूर करने एवं यूरोप चीन आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने को तैयार है।

विदेश मंत्री यांग ने चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ की बेल्जियम यात्रा के बारे में परिचय किया। उन्होंने कहा कि बेल्जियम की यात्रा में वन च्यापाओ ने बेल्जियम के प्रधान मंत्री के साथ फलदायी वार्ता की और नई स्थिति में द्विपक्षीय संबंध के विकास के लिए सुझाव पेश किया।

बेल्जियम के प्रधान मंत्री डि लव्बो ने वार्ता में कहा कि चीन बेल्जियम का अहम सहयोग साथी है, बेल्जियम दोनों देशों के नेताओं की आपसी यात्रा व वार्ता बढ़ाना चाहता है, चीनी कारोबारों को निवेश के लिए अच्छा वातावरण प्रदान करेगा, हाई टेक, ऊर्जा किफायत, पर्यावरण संरक्षण के सहयोग बढ़ा देगा, सांस्कृतिक आदान प्रदान सुदृढ़ करेगा और बेल्जियम चीन तथा यूरोप चीन संबंधों में और अधिक उपलब्धियां हासिल कराने की कोशिश करेगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040