Web  hindi.cri.cn
तीसरा चीन भारत मंच थ्येनचिन में उद्घाटित
2012-08-31 17:15:25

दोस्तो , तीसरा चीन भारत मंच , जिस का मुद्दा शैक्षिक आदान प्रदान व सहयोग और आविष्कृत सुयोग्य व्यक्तियों का प्रशिक्षण है , तीस अगस्त को थ्येनचिन में उद्घाटित हुआ । मुंबई और हैदराबाद विश्वविद्यालयों समेत दसेक भारतीय उच्च शिक्षण प्रतिष्ठानों से आये प्रतिनिधि और थ्येनचिन शहर के शैक्षिक जगत के व्यक्ति इस मंच में शरीक हुए ।

थ्येनचिन शहर के उप मेयर चांग चुन फांग ने इस मंच की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि थ्येनचिन शहर इस मंच का फायदा उठाकर चीन भारत सहयोग और मैत्री को बढावा देने के लिये योगदान करने को कृतसंकल्प है ।

चीन और भारत मैत्रीपूर्ण पड़ोसी है , दोनों देशों की जनता के बीच दोस्ती बहुत पुरानी है । चालू वर्ष चीन भारत मैत्रीपूर्ण वर्ष है । मौजूदा मंच ने चीन व भारत दोनों पक्षों के लिये समझदारी व आदान प्रदान को मजबूत बनाने का नया मंच प्रदान कर दिया है । यह मंच चीन भारत दोनों पक्षों के सार्थक सहयोग सुदृढ करने और चीन व भारत दोनों देशों के संबंधों को नयी बुलंदी पर पहुंचाने के लिये भारी महत्व रखता है और दूरगामी प्रभाव डालता है ।

विदेशों के साथ चीनी जन मैत्री संघ के महा सचिव लिन ई ने कहा कि भारत के साथ चीनी संबंध सहयोग के सर्वांगीर्ण विकास के नये दौर में प्रविष्ठ हो गया है । चालू वर्ष चीन भारत मैत्रीपूर्ण वर्ष ही नहीं , बल्कि चीनी भारतीय मैत्री संघ की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है । समझदारी और आदान प्रदान की मजबूती हमेशा चीन भारत संबंध के विकास का अपरिवर्तनीय मुद्दा रहा है ।

आज हम ने थ्येनचिन शहर में जो तीसरा चीन भारत शिक्षा मंच आयोजित किया है , उस का दोनों देशों के शैक्षिक आदान प्रदान व सहयोग को सुदृढ़ बनाने के लिये भारी महत्व है । हमें उम्मीद है कि मौजूदा मंच दोनों देशों शैक्षिक जगतों के लिये एक बेहतरीन आदान प्रदान मंच प्रदान कर देगा , संगोष्ठी और वार्तालाप के जरिये आपसी समझदारी और मैत्री को प्रगाढ़ बनाया जायेगा , हमें यह उम्मीद भी है कि मौजूदा मंच दोनों देशों के युवा छात्रों के आदान प्रदान को प्रोत्साहन देगा और चीन भारत मैत्री के भविष्य के लिये ठोस आधार तैयार कर देगा ।

चीन स्थित भारतीय दूतावास के सांस्कृतिक कांउसलर साहू ने कहा कि युवा लोग शैक्षिक आदान प्रदान का सब से बड़ा लाभार्थी हैं । यह शैक्षिक आदान प्रदान ही नहीं , बल्कि ज्ञान का संचार भी है । उन्हें उम्मीद है कि आविष्कृत सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण के जरिये शैक्षिक आदान प्रदान को बढावा मिलेगा , जिस से और ज्यादा लोगों को लाभ होगा । 

विश्व में चीन और भारत के युवा लोग सब से अधिक हैं , आने वाली पीढियों के बीच और ज्यादा सम्पर्क और समझदारी करना निहायत जरूरी है । उन्हें एक दूसरे को अच्छी तरह समझना और आपसी आदान प्रदान करना चाहिये । इस तरह भारत और चीन का भविष्य और उज्जवल होगा । एक व्यक्ति किसी देश का हो सकता है , पर उस का आविष्कृत सोच विचार सारी मानव जाति का ही है । और विशाल दृष्टि से युवा पीढी को अपने ज्ञानों और अनुभवों का समान रुप से उपभोग करना चाहिय़े .

चीन भारत मंच क्रमशः 2009 और 2010 में दो बार पेइचिंग में सफल आयोजित हो चुका है । दोनों देशों के बीच आर्थिक , राजनीतिक और विभिन्न क्षेत्रीय आवाजाही मजबूत बनाने के चलते शैक्षिक सहयोग और प्रतिभाओं के आदान प्रदान पर जोर लगाने लगा है । जबकि तीसरे चीन भारत मंच का ध्यान चीन भारत शैक्षिक आदान प्रदान पर केंद्रित ही है ।

मंच के दौरान चीनी भाषा शिक्षकों का आदान प्रदान और आई टी सुयोग्य व्यक्तियों का प्रशिक्षण सब से चर्चित विषय बन गये हैं । भारत के अनेक उच्च शिक्षण प्रतिष्ठानों को उम्मीद है कि चीन और ज्यादा चीनी भाषा शिक्षकों को भेज देगा , ताकि भारतीय छात्रों की चीनी भाषा सीखने की मांग को पूरा किया जा सके । थ्येनचिन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और मुंबई विश्वविद्यालय इस से पहले सहयोग पर राजी हुए हैं , मुंबई विश्वविद्यालय की चीनी भाषा कक्षा इस साल के अगस्त में खुल गयी है, इस कक्षा में सौ से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं । थ्येनचिन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय आदान प्रदान कालेज के उप प्रधान काउ युंग का ने कहा  हमें आशा है कि स्थानीय शक्तियों के जरिये चीन भारत आदान प्रदान को बढावा दिया जायेगा , क्योंकि भाषा सांस्कृतिक वाहक है । हम शिक्षकों का एकतरफा निर्यात नहीं करते , भारत एक्सचेंज शिक्षकों को हमारे यहां भी भेजेगा , क्योंकि भारत का सोफ्ट वेयर दुनिया में अग्रसर है , इसलिये इसी संदर्भ में हम सहयोग करने को तैयार हैं , साथ ही भारतीय प्रबंधन कालेज बहुत बढ़िया ही नहीं , अंग्रेजी भाषा और साहित्य भी प्रख्यात भी हैं । एक शब्द में हमारे बीच सहयोग के विषय विविधतापूर्ण हैं ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040