Web  hindi.cri.cn
उत्तरार्द्ध में चीनी आर्थिक कार्य का जोर स्थिर वृद्धि पर
2012-08-29 17:29:12

दोस्तो , 29 अगस्त को चीनी राज्य परिषद ने चीनी राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी को एक रिपोर्ट पेश की है । इस रिपोर्ट में चालू वर्ष में चीनी राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजित विकास योजना के कार्यांवयन का सिंहावलोकन करते हुए वर्तमान आर्थिक परिचालन को प्रभावित करने वाले प्रतिकूल तत्वों का उल्लेख किया गया है और चालू वर्ष के उत्तरार्द्ध में इस के प्रतिक्रिया उपायों को निर्दिष्ट भी कर दिया गया । 

29 अगस्त की सुबह चीनी राजकीय विकास व सुधार आयोग के प्रधान चांग फिंग ने चीनी राज्य परिषद की ओर से चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी को चालू वर्ष में राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास योजना के कार्यांवयन के बारे में रिपोर्ट दी । चांग फिंग ने कहा कि चालू वर्ष में चीनी आर्थिक व सामाजित विकास की आम स्थिति उम्दा है । उन का कहना है ऐसी स्थिति में जबकि बाहरी मांग स्पष्टतः कमजोर नजर आ रही है , कारगर नियंत्रण और वास्तविक अर्थव्यवस्थाओं की मजबूती और घरेलू मांग में वृद्धि आदि कदमों के जरिये आर्थिक परिचालन की आम स्थिति स्थिर बनी हुई है , आर्थिक ढांचे को निरंतर श्रेष्ठ बनाया गया है , जन समुदायों को ठोस लाभ हुआ है और सामंजस्यपूर्ण और स्थिर सामाजिक वातावरण बरकरार रहा है ।

रिपोर्ट में चालू वर्ष में चीन सरकार द्वारा स्थिर वृद्धि , दाम के नियंत्रण , ढांचे के समायोजन , सुधार व जन जीवन में उठाये जाने वाले सिलसिसेवार कदमों और प्राप्त उपलब्धियों से अवगत भी कराया गया है । रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वर्ष में आर्थिक परिचालन में उत्पन्न नयी स्थिति को ध्यान में रखकर चीन सरकार ने स्थिर वृद्धि को महत्व दे कर आर्थिक विकास में काफी तेज व स्थिर रफ्तार को बढा दिया है । इस के साथ ही उत्पादन व आपूर्ति की मजबूती , सर्कुलेशन लागत की कमी और बाजार निगरानी व प्रबंधन के बढ़ावे आदि नीतिगत कदमों के जरिये चीजों के आम दाम को स्थिर बनाने में सफल हुई है । स्थिर वृद्धि को ढांचे के समायोजन के साथ जोड़ कर स्वतंत्र आविष्कार व उद्योगों के दर्जे तथा ऊर्जा किफायत व क्षेत्रीय समन्वित विकास को बढावा मिला है । स्थिर वृद्धि को सुधार के साथ घनिष्ट रुप से जोड़कर विभिन्न कार्यों का सुधार गहराया गया है , जिस से नाना प्रकार वाली आर्थिक अर्थव्यवस्थाओं में नयी जीवनी शक्ति का संचार किया गया है । स्थिर वृद्धि को जन जीवन के सुधार के साथ घनिष्ट रुप से जोड़कर शहरी व ग्रामीण वासियों को सुधार व विकास में और ज्यादा फायदा हुआ है ।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चीनी आर्थिक विकास की उम्दा स्थिति और अनुकूल स्थिति के मद्देनजर चीन सरकार ने साफ साफ समझ लिया है कि स्थिर आर्थिक परिचालन को प्रभावित करने वाले प्रतिकूल तत्व फिर भी ज्यों का त्यों बने हुए हैं , अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति की गम्भीरता और अंदरुनी परिस्थिति की जटिलता की अवहेलना नहीं की जा सकती । इस की चर्चा में चांग फिंग ने कहा बाहरी वातावरण की दृष्टि से देखा जाये , तो विश्व वित्तीय संकट का गहरा प्रभाव लगातार देखने को मिलता है , विश्व अर्थतंत्र लुढकने का बड़ा दबाव बना रहा है , अस्थिर व अनिश्चित तत्व भी बढ़ते गये हैं । घरेलू स्थिति की दृष्टि से आर्थिक परिचालन में पैदा असंतुलित , असमन्वित व अनिरंतर अंतरविरोध और वर्तमान आर्थिक मंदी तथा उपक्रमों की कठिनाइयां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं , जिस से अर्थतंत्र का स्थिर व तेज विकास बाधित हो गया है ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान चीनी आर्थिक व सामाजिक विकास के सामने मौजूद घरेलू व बाहरी वातावरण फिर भी बहुत जटिल है , कुछ अनिश्चित तत्वों से नया प्रभाव पैदा हो सकता है , आर्थिक कठिन स्थिति कुछ समय के लिये बनी रहेगी , इस बात पर बड़ा ध्यान देना जरुरी है ।

लेकिन रिपोर्ट में यह भी मान लिया गया है कि चीनी आर्थिक विकास की मूल स्थिति बेहतर है , घरेलू मांग में वृद्धि की बड़ी निहित शक्ति मौजूद हैं , समग्र नियंत्रण नीति का बड़ा गुंजाइश भी है , स्थिर व तेज आर्थिक व सामाजिक विकास के बहुत ज्यादा अनुकूल स्थिति व तत्व उपलब्ध हुए हैं , हम आर्थिक कार्य को बखूबी अंजाम देने को विश्वसनीय व संकल्पबद्ध हैं । चांग फिंग ने उत्तरार्द्ध आर्थिक कार्य की चर्चा में कहा चालू वर्ष के उत्तरार्द्ध में आर्थिक कार्य के लिये यह जरुरी है कि आर्थिक विकास फारमूले में तेज समायोजन को मुख्य लाइन बनाकर स्थिर वृद्धि को प्राथमिकता पर दिया जाये , घरेलू मांग में वृद्धि को रणनीतिक आधार बनाकर ठोस आर्थिक इकाइयों को वढावा दिया जाये और सुधार व आविष्कार को प्रबल प्रेरक शक्तियों का रुप दिया जाये , जन जीवन के सुधार व सुनिश्चितता को मूल उद्देश्य बनाकर आर्थिक व सामाजिक विकास में उत्पन्न कठिन मामलों का समाधान किया जाये , ताकि अर्थतंत्र के काफी स्थिर व तेज विकास को बढावा दिया जाय़े और आर्थिक व सामाजिक विकास के अपेक्षित लक्ष्य को साकार बनाया जा सके ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040