Web  hindi.cri.cn
अमेरिकी मजदूरों की बेरोजगारी केलिए चीन को दोषी ठहराना बेतुका है
2012-08-24 16:52:56

अमेरिका चीन व्यापार की राष्ट्रीय परिषद ने 23 अगस्त को अपने एक वक्तव्य में बताया कि एक अमेरिकी थिंक टैंक ने अपनी जांच रिपोर्ट में अमेरिका के निर्माण उद्योग के मजदूरों की बेरोजगारी के लिए जो चीन को दोषी ठहराया है, वह सरासर बेतुका है।

23 अगस्त को अमेरिकी अर्थ नीति अध्ययन संस्थान ने एक जांच रिपोर्ट जारी की, जिसमें चीन पर यह झूठारोप लगाया गया है कि चीन के ही कारण अमेरिका के निर्माण उद्योग के मजदूर बेरोजगार बने हैं। इस बात को लेकर चीन के साथ आर्थिक संबंध रखने वाली 240 अमेरिकी कंपनियों से गठित गैर मुनाफा कमाने वाले संगठन---अमेरिका चीन व्यापार की राष्ट्रीय परिषद ने एक वक्तव्य जारी कर उस की दलील का खंडन किया।

राष्ट्रीय परिषद की उपाध्यक्षा सुश्री एरिन एननिस ने कहा कि अमेरिकी अर्थनीति अध्ययन संस्थान की यह रिपोर्ट उस की पहले की रिपोर्ट के एक तर्ज पर निकली है, उसमें इस्तेमाल किए गए सभी आंकड़ें इसी कल्पना पर आधारित हैं कि अमेरिका में बिकने वाले उत्पाद यदि चीन के द्वारा नहीं बनाये गए हैं, तो जरूर अमेरिका के द्वारा तैयार किए गए हैं। लेकिन असलियत वह है जिसे अमेरिका चीन व्यापार की राष्ट्रीय परिषद पहले कई बार बता चुकी है कि अब अमेरिका जो बहुत से उत्पादों का आयात करता है, वह जापान, सिन्गापुर और दक्षिण कोरिया आदि देशों से आए हैं, न कि चीन में बनाए गए हैं। सुश्री एननिस ने कहा कि उद्योग पर प्रभाव डालने वाली अध्ययन रिपोर्ट यदि सारी दुनिया में उत्पाद सप्लाई चेन तथा आधुनिक निर्माण तकनीक की पूरी तरह उपेक्षा करती है, तो वह खुद अपनी प्रतिष्ठा को नीचा करके दिखाई देता है।

हैरानजनक बात यह भी है कि अमेरिकी अर्थनीति अध्ययन संस्थान ने चीनी मुद्रा रन मिनबी की विनिमय दर और चीन के साथ अमेरिका की व्यापारिक घाटा को भी अमेरिका में बेरोजगारी के साथ जोड़ दिया। इसपर सुश्री एननिस ने कहा कि वर्ष 2005 से रन मिनबी के मूल्य में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन चीन के साथ अमेरिका की व्यापारिक घाटा में कोई खास गिरावट नहीं आयी, इस से जाहिर है कि रन मिनबी की विनिमय दर और अमेरिका की व्यापारिक घाटा के बीच कोई लेनदेन नहीं है। फेडरल रिजर्व बैंक आफ सेंट लुइस ने भी पिछले साल अपनी एक रिपोर्ट में इस बेतुके तर्क का खंडन किया कि रन मिनबी के अधिमूल्यन से ही अमेरिका में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बैंक की रिपोर्ट में पक्के तौर पर बताया गया है कि रन मिनबी के अधिमूल्यन से केवल आयात की चीजों के दाम बढ़ेंगे, न कि अमेरिका में कब से ही लुप्त हुए निर्माण उद्योग के रोजगार अवसर वापस लाए जा सकेंगे।

सुश्री एननिस ने यह भी कहा कि अमेरिकी अर्थनीति अध्ययन संस्थान की रिपोर्ट में एक अहम तथ्य की अनदेखी की गयी है यानिकी अमेरिका में निर्माण उद्योग में पिछले 40 सालों में उत्पादन शक्ति की बड़ी अधिक उन्नति से वहां इतनी बड़ी संख्या में मजूदरों की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि अमेरिका में निर्माण उद्योग में रोजगार के अवसरों की कटौती प्रक्रिया इससे पहले ही शुरू हुई है जबकि चीन अमेरिका का एक प्रमुख व्यापार साझेदार बना। सुश्री एननिस ने कहा कि असल में अमेरिका के अर्थतंत्र को अमेरिका चीन व्यापार से बड़ा लाभ मिला है, अमेरिका की अपनी समस्या के प्रति अमेरिका को खुद बाधा खड़ा करना या व्यवहार से गलत साबित हुई अलगाव देने वाली नीति को पुनः अपनाना नहीं चाहिए, इस के विपरीत अमेरिकी कंपनियों और मजदूरों को अपनी प्रतिस्पर्धा शक्ति बढ़ानी चाहिए।

इस महीने के शुरू में अमेरिका चीन व्यापार की राष्ट्रीय परिषद की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2011 में अमेरिकी कांग्रेस के 435 निर्वाचन जोनों में से 420 जोनों ने विश्व के दूसरे स्थानों से अधिक चीन को निर्यात की गति तेज कर दी है। सुश्री एननिस का कहना है कि चीन को निर्यात करने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की बहाली तथा उच्च गुणवत्ता वाले रोजगार के अवसरों के ईजाद को प्रेरणा मिली है और अमेरिका के बड़े व छोटे कारोबारों को विकास के मौके मिले हैं। वर्तमान में चीन अमेरिका का तीसरा बड़ा निर्यात बाजार है, अमेरिका के विभिन्न स्टेटों को चीन को इलेक्ट्रोनिकल उपकरणों , मशीनरी तथा ट्रैफिक सामानों आदि के निर्यात से फायदा मिलता है ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040