Web  hindi.cri.cn
चीन में विदेशी पूंजी के आकर्षण में गिरावट बरकरार
2012-08-17 16:56:59

दोस्तो , चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 16 अगस्त को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में चीनी वाणिज्य परिचालन स्थिति से अवगत कराया । चालू वर्ष के जुलाई में विदेशी पूंजी के वास्तविक प्रयोग में गत वर्ष की समान अवधि से 8.7 प्रतिशत की गिरावट आने की चर्चा में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तान यांग ने कहा कि विदेशी पूंजी के प्रयोग में आयी गिरावट अस्थायी है , अधिकतर बहुराष्ट्रीय कम्पनियां चीनी बाजार पर फिर भी आश्वस्त हैं । 

16 अगस्त को जारी आंकड़ों से जाहिर है कि गत जुलाई माह में चीन ने वास्तविक तौर पर सात अरब 58 करोड़ अमरीकी डालर विदेशी पूंजी का प्रयोग किया है , जो गत वर्ष की समान अवधि से 8.7 प्रतिशत घट गया ।

शन तान यांग ने कहा कि चालू वर्ष में चीन में विदेशी पूंजी के प्रयोग में लगातार गिरावट बरकरार रही है । अंतर्राष्ट्रीय दृष्टि से विश्व आर्थिक वृद्धि धीमी पड़ी हुई है , अनिश्चितता और अस्थिरता मजबूत हो गयी है , यूरोपीय कर्ज संकट का समाधान करने का कोई उचित प्रस्ताव सामने नहीं आ पाया है , अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में उथल पुथल बना रहा है , अमरीका सरकार द्वारा प्रस्तावित निर्माण उद्योग के पुनरुत्थान और अमरीका का विकल्प जैसी योजनाओं ने वास्तविक अर्थव्यवस्थाओं को प्रोत्साहन दिया है ।

इस के अलावा भारत , ब्राजील और रुस आदि नवोदित आर्थिक समुदाय देश बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के रणनीतिक विन्यास का नया हाँट बिंदु भी बन गये हैं , जिस से भूमंडलीय प्रत्यक्ष पूंजी निवेश में कुछ नया बदलाव आया है । घरेलू दृष्टि से देखा जाये , भूमि की आपूर्ति तंग बनी हुई है , श्रम शक्ति की लागत लगातार बढ़ गयी है , घरेलू बाजार की मांग पूर्ण रुप से मुक्त नहीं हो पायी है , जिस से विदेशी पूंजी के आकर्षण की श्रेष्ठता कमजोर हो गयी है ।

शन तान यांग ने यह भी बताया कि चीनी अर्थतंत्र के तेज विकास और घरेलू मांगों में बढोत्तरी के चलते विदेशी पूंजी की आकर्षित श्रेष्ठता पारम्परिक लागत लाभ से समग्र बिस्तृत लाभ का रुप ले रही है । चालू वर्ष में चीनी राष्ट्रीय आर्थिक स्थिति और विकास रफ्तार स्थिर बरकरार रही है , 12वीं पंचवर्षीय योजना के कार्यांवयन के साथ साथ घरेलू मांगों में वृद्धि बढावा देने वाली नीतियों को लागू किये जाने से विदेशी निवेशकों के लिये और ज्यादा विकास मौका तैयार किया जायेगा । 

शन तान यांग ने इस का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी राजनीतिक स्थिति स्थिर बनी हुई है , कानून व्यवस्था का निर्माण लगातार संपूर्ण होता गया है , पूंजी निवेश का वातावरण भी दिन ब दिन परिपक्त हो गया है , अतः विदेशी पूंजी निवेश को आकर्षित करने की बहुदेशीय श्रेष्ठता लम्बे अर्से से मौजूद रहेगी ।

दूसरी रिपोर्ट के अनुसार चीनी वाणिज्य मंत्री छन त्ह मिंग ने कुछ समय पहले कुछ विदेशी पूंजी वाले उद्यमों के जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ बातचीत की , मौके पर बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने तैयार पूंजी निवेश योजनाओं में चीन में पूंजी निवेश के विस्तार को अपनी विकास योजना और विकास लक्ष्य के रुप में बना दिया है ।

ध्यान देने योग्य की बात है कि 16 अगस्त को जारी आंकड़ों से यह भी पता चला है कि गत जनवरी से जुलाई तक चीन में अमरीका की असली पूंजी गिरने के बजाये बढ़ गयी है , कुल पूंजी रकम एक अरब 96 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंच गयी है , जो गत वर्ष की समान अवधि से 1.0 प्रतिशत अधिक है । शन तान यांग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि चीनी अमरीकी व्यापार संघ की जांच पड़ताल से जाहिर है कि 76 प्रतिशत उत्तरदाता अमरीकी पूंजी वाले उद्यमों की परिचालन आय 2011 से अधिक होगी । यूरोपीय आयोग के व्यापार संघ की व्यापार विश्वास जांच पड़ताल में मिलता जुलता सारांश भी निकाला गया । 

शन तान यांग ने अंत में कहा कि तरह तरह की जांच पड़तालों और विविधतापूर्ण स्थितियों से साबित हुआ है कि वर्तमान में विदेशी पूंजी के वास्तविक प्रयोग में आयी गिरावट अस्थायी है , अत्याधिक बहुराष्ट्रीय कम्पनियां चीनी बाजार के प्रति फिर भी आश्वस्त हैं ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040