Web  hindi.cri.cn
आर्थिक वृद्धि को स्थिर बनाने की चीन की नीति जारी
2012-08-15 17:25:30

दोस्तो , चीनी आर्थिक वृद्धि दर में लगातार 6 तिमाहियों तक गिरावट बनी रही है , गत वर्ष की पहली तिमाही में चीनी जीडीपी की वृद्धि दर 9.7 प्रतिशत से घटकर चालू वर्ष की दूसरी तिमाही के 7.6 प्रतिशत तक पहुंच गयी । तीन वर्ष के बाद चीनी जीडीपी की वृद्धि दर फिर 8 प्रतिशत के नीचे गिर गयी , जिस से काफी ज्यादा लोग चीनी आर्थिक भविष्य पर चिन्तित हो गये । चालू वर्ष के शुरु में चीन सरकार ने आर्थिक वृद्धि दर को स्थिर बनाने के लिये सिलसिलेवार कदम उठा दिये हैं , वर्तमान आर्थिक वृद्धि में स्थिरता का कमजोर आसार नजर आया है । 

पेइचिंग के पश्चिमी उपनगर स्थित एक श्रृंखलाबद्ध रेस्तरां के मेनेजर ल्यू ने कहा कि उन का व्यापार आर्थिक स्थिति से प्रभावित हो गया है ।

हम अपने रेस्तरां में काँफी और भोजन की सप्लाई करते हैं , पर अब आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है , और तो और विविधतापूर्ण रेस्तरां भी खूब पाये जाते हैं , ग्राहकों के लिये विकल्प करने का गुजाइश काफी बड़ा है , अतः रेस्तराओं के बीच प्रतिस्पर्द्धा भी भीषण रुप से ले रही है ।

कुछ लघु उद्यमों पर बाजार के शिथिल माहौल से बड़ा कुप्रभाव पड़ गया है । विशेषज्ञों का विश्लेषण है कि श्रम और कच्चे मालों की लागत में ज्यादा वृद्ध होने और मुनाफा घटने का रुझान लम्बे समय तक बना रहेगा । चीनी राजकीय सांख्यकि ब्यूरो के आंकड़ों से पता चला है कि चालू वर्ष में आर्थिक स्थिति आशाजनक नहीं कही जा सकती है । आर्थिक संचालन में पूंजी निवेश , उपभोग और बड़े पैमाने वाले उद्योगों में वृद्धि आदि आंकड़ों की दृष्टि से चालू वर्ष के पूर्वार्द्ध में वृद्धि दर भिन्न हद तक गिर पड़ी है ।

चीनी राष्ट्रीय उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय के प्रवक्ता चू हुंग रन ने इस का उल्लेख करते हुए कहा वर्तमान प्रभावी मागों की कमी औद्योगिक वृद्धि दर को बाधित करने वाला मुख्य अंतरविरोध ही है , साथ ही उत्पादन लागत बढने और दाम लगातार नीचे लुढकने की वजह से बाजार की उम्मीदें भी धूसरित हो गयी हैं और उद्योगों व उपक्रमों का मुनाफा अनिवार्य रुप से निरंतर घटता गया है । उद्योगों के मुनाफे में गिरावट आने के झुकाव को रोकना और उपक्रमों के उत्पदान व संचालन में उत्पन्न कठिनाइयों को कम करना और आर्थिक वृद्धि को स्थिर बनाना हमारे सामने मौजूद प्राथमिक कार्य ही है ।

गत जुलाई के अंत में हुए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सम्मेलन में कहा गया है कि कि चालू वर्ष के पूर्वार्द्ध में आर्थिक वृद्धि दर अपेक्षित श्रेणी में बरकरार रही है , जबकि उत्तरार्द्ध में आर्थिक कार्य के लिये स्थिर आर्थिक वृद्धि को और महत्वपूर्ण स्थान पर देना अत्यावश्यक है , ताकि घरेलू मांगों के विस्तार को रणनीतिक आधार बिंदु और वास्तविक अर्थव्यवस्था को पुख्ता आधार बनाया जाए ।

चीनी प्रधान मंत्री वन च्चा पाओ ने कहा कि चीन की स्थिर वृद्धि बनाने की नीति अल्पकालिक प्रतिक्रिया उपाय हर्गिज नहीं है । प्रतिस्पर्द्धा शक्ति युक्त उद्योगों व उपक्रमों के विकास का समर्थन करना चाहिये , साथ ही पिछड़ी व अतिरिक्त क्षमता वाले उद्यमों को दृढ़ता से रद्द करना ही होगा ।

चालू वर्ष के पूर्वार्द्ध में चीन ने घरेलू मांगों को बढाने की नीति लागू करने में तेजी लायी है । ऊर्जा बचत घरेलू विद्युत उपकरण और बाहन के क्षेत्रों में नयी उपभोग प्रोत्साहन नीति अपनायी है , चीन के अनेक सरकारी विभागों ने दस्तावेज जारी कर गैर सरकारी पूंजी को नागरिक उड्डयन और रेल आदि क्षेत्रों में लगाने के लिये प्रेरणा भी दी । चीनी केंद्रीय बैंक ने लगातार दो बार नकद आरक्षित अनुपात को घटा दिया , इतना ही नहीं , एक ही माह में दो बार रेपो रेट भी कम कर दिया ।

चीनी राष्ट्रीय सूचना केंद्र के अनुसंधानकर्ता वांग य्वान हूंग ने कहा समग्र आर्थिक नीति स्थिर आर्थिक वृद्धि को बनाये रखने के लिये लागू है , पर मौद्रिक नीति और वित्तीय नीति में ठीक समय पर हेर फेर करने में उस की मुख्य भूमिका भी है ।

अब एक खुश खबरी है कि चीन के दामों को स्पष्टतः नियंत्रित हो गया है , मुद्रास्फीति पर दबाव भी कम हो गया है । चालू वर्ष के पूर्वार्द्ध में नागरिक उपभोक्ता दाम सूचकांग यानी सीपीआई 3.3 प्रतिशत बढ़ गया है , गत जुलाई का नवीनतम आंकडा घटकर पिछले ढाई वर्षों में पहली बार 2 प्रतिशत के नीचे पहुंच गया है ।

भूमंडलीय पृष्ठभूमि तले हालांकि चीनी जीडीपी की वृद्धि दर गिर गयी है , पर विश्व दायरे की दृष्टि से यह रफ्तार फिर भी काफी अग्रसर भी है । चीनी राजकीय सांख्यकि ब्यूरो के प्रवक्ता शंग लाई युन ने कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था पिछले तीसेक सालों के तेज विकास के चलते अब एक नये संक्रमण दौर से गुजर रही है , ढांचागत परिवर्तन में हमारे संसाधनों की मांग व आपूर्ति संबंधों में कुछ बदलाव आया है , जिस से उत्पादन वृद्धि में कुछ गिरावट आयी है , यह अंतर्राष्ट्रीय जगत में ढांचागत परिवर्तन में मौजूद आम नियम ही है ।

इस सरकारी अधिकारी ने उत्तरार्द्ध में चीनी अर्थव्यवस्था पर यह आशा जतायी कि मामली स्थिर वृद्धि बनी रहेगी ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040