Web  hindi.cri.cn
चीन सरकार ने दुर्लभ मिट्टी उद्योग की प्रवेश शर्त को स्पष्टीकरण किया
2012-08-14 17:26:44

दोस्तो , चीनी दुर्लभ मिट्टी का भंडारण सारी दुनिया के कुल भंडारण का 23 प्रतिशत बनता है , पर इस सीमित भंडारण ने सारी दुनिया की 90 प्रतिशत मांगों की आपूर्ति पूरी कर ली है । चीनी दुर्लभ मिट्टी की हद से ज्यादा खुदाई से दुर्लभ मिट्टी उत्पादन क्षेत्रों का वातावरण गम्भीर रुप से दूषित हो गया है । दुर्लभ मिट्टी के संसाधन व पारिस्थितिकी वातावरण को कारगर रुप से संरक्षित बनाने और दुर्लभ मिट्टी उद्योग के ढांचे के समायोजन व दर्जे को बढाने के लिये चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय ने दुर्लभ मिट्टी उद्योग की नवीनतम प्रवेश शर्त जारी की । चीन दर्लभ मिट्टी उद्योग की प्रवेश शर्त की सीमा बढाने और पिछड़ी उत्पादन क्षमता वाले उपक्रमों को रद्द करने के माध्यम से संसाधनों के दुरुस्त प्रयोग को बढावा देगा । 

दुर्लभ मिट्टी का प्रयोग प्रकाश गणित , इलेक्ट्रोनिक सूचना , नयी सामग्री , नाभिकीय ऊर्जा और विमानन व अंतरिक्ष आदि हाई टेक क्षेत्रों में व्यापक रुप से किया जाता है , इसलिये वह दुर्लभ रणनीतिक सन्साधनों की गिनती में आती है । पिछले लम्बे अर्से में चीनी दुर्लभ मिट्टी की उत्पादन शक्ति बिखरी हुई है , उत्पादन उपक्रमों के बीच दुराचारी प्रतिस्पर्द्धाओं की वजह से दुर्लभ मिट्टी संसाधन की हद से अधिक खपत हुई है और वातावरण गम्भीर रुप से दूषित हो गया है ।

चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय के जनरल इंजीनियर व सूचना प्रवक्ता चू हुंग रन ने संवाददाताओं को बताया कि प्रवेश शर्त में पहली बार दुर्लभ मिट्टी के उत्पादन पैमाने पर प्रवेश सीमा निर्धारित की गयी है , जिस से न सिर्फ दुराचारी व्यावसायिक प्रतिस्पर्द्धाओं से बचा जायेगा , बल्कि चीनी दुर्लभ मिट्टी उद्योग की संपूर्ण उत्पादन प्रक्रियाओं व प्रबंधन गुणवत्ता को बढावा मिलेगा । अनुमान है कि समूचे चीन में करीब 20 प्रतिशत पिछड़ी उत्पादन क्षमता वाले उपक्रमों को रद्द किया जायेगा । 

इस बार इसी संदर्भ में जो तकाजा व संबंधित नियम पेश किये गये हैं , वे मुख्यतः उत्पादन व शोधन की कड़ियों से जुडे हुए हैं , मुख्य रुप से उत्पादन प्रक्रिया के प्रबंधन को मजबूत बनाया जायेगा , विशेषकर उत्पादन उपक्रमों से निश्चित पैमाने पर पहुंचने का तकाजा है , असल में उत्पादन पैमाना और उत्पादन तकनीक का स्तर एक दूसरे से जुड़ा हुआ है , हमारी प्रवेश शर्त खुद तकनीकी लक्ष्य ही है , लेकिन उस का मकसद और तकाजा वातावरण के संरक्षण और संसाधनों के निरंतर प्रयोग के लिये ही है ।

प्रवेश शर्त में दुर्लभ मिट्टी उपक्रमों के लिये उत्पादन पैमाने , उत्पादन कौशल और साज सामान के बारे तीन प्रवेश सीमाएं निश्चित की गई हैं और दुर्लभ मिट्टी उपक्रमों से ऊर्जा की खपत और वातावरण संरक्षण के लिये यह स्पष्ट मांग भी पेश की गयी है । बाद में लाइसेंस रहित उपक्रमों , सीमा पार दुर्लभ मिट्टी की खुदाई और वातावरण को प्रदूषित करने व संसाधन की बर्बादी करने वाले खुदाई कौशल पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाया जायेगा । चू हुंग रन ने कहा कि ऐसे उपक्रमों , जो प्रवेश सीमा पहुचने में असमर्थ हैं और उन का साज सामान व कौशल पिछड़ा हुआ है , को रद्द करने में तेजी लायी जायेगी ।

चू हुंग रन ने जोर देते हुए कहा कि प्रवेश शर्त जारी करने का अर्थ है कि वातावरण को संरक्षित बनाने के चलते मानव जाति के इस मूल्यवान दुर्लभ संसाधन का कारगर रुप से प्रयोग किया जाय़ेगा । 

दुर्लभ मिट्टी का उत्पादन एक लम्बी उत्पदान प्रक्रिया है , यानी खुदाई से शोधन , परिचालन , प्रयोग और निर्यात तक की हरेक कड़ी से भिन्न भिन्न मांग ही पेश की गयी है , इस बार हम ने संबंधित समूची औद्योगिक श्रृंखला के लिये अनुरुप निश्चय और मानक निर्धारित किये हैं , ताकि मानव जाति के इस बेमूल्य दुर्लभ संसाधन दुर्लभ मिट्टी का संपूर्ण रुप से प्रयोग किया जा सके , साथ ही दुर्लभ मिट्टी की खुदाई , उत्पादन और व्यापार में इस दुर्लभ मिट्टी के निरंतर विकास और वातावरण संरक्षण के लिये लाभदायक हो ।

चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय के उप मंत्री सू पो ने कहा कि दुर्लभ मिट्टी संसाधन के एकीकरण व उपक्रमों के विलय व पुनर्गठन और व्यावसायिक एकाग्रता व संसाधन की प्रयोग दर को बढावा दिया जायेगा ।

कुछ समय से पहले स्थापित प्रथम चीनी दुर्लभ मिट्टी व्यापार मंच यानी चीनी दुर्लभ मिट्टी उत्पाद आदान प्रदान लिमिडेट कम्पनी बाजार की पारदर्शिता व स्थिरता की मजबूती के लिये मददगार ही नहीं , बल्कि दुर्लभ मिट्टी उद्योग के निरंतर विकास के लिये फायदेमंद भी होगी ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040